KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 हजार खिलाड़ी लगाएंगे मैडल्स पर दांव, यहां देखिए शेड्यूल

627
Advertisement

नई दिल्ली। KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) का आयोजन 4 मई से 15 मई तक बिहार और नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस बार बिहार के 5 शहरों कृ पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय कृ को खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। वहीं, तीन खेल – शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइकिलिंग – राजधानी दिल्ली में कराए जाएंगे।

IPL 2025: रद्द मैच ने बढ़ा दी DC की मुश्किलें, चौथे स्थान के लिए चौतरफा चुनौती

KIYG 2025 खेलों की भव्य शुरुआत 4 मई को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई। उसी दिन तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं भी आरंभ हुईं।

MI vs GT: बादलों के साए में टॉप स्पॉट की जंग, जो जीता उसका प्लेऑफ पक्का!

🏆 KIYG 2025 खेल और विशेषताएँ

  • इस बार कुल 28 खेलों का आयोजन होगा।

  • इनमें ओलंपिक, गैर-ओलंपिक और पारंपरिक भारतीय खेल जैसे मलखंब, योगासन और खो-खो भी शामिल हैं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल और रयान स्कूल की शानदार जीत, सेमीफाइनल में एंट्री

👥 टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट

यह टूर्नामेंट राज्य और केंद्रशासित प्रदेश आधारित टीम चैंपियनशिप है, जिसमें:

  • प्रत्येक राज्य अपने एथलीट्स के प्रदर्शन के आधार पर कुल पदक तालिका में स्थान बनाता है।

  • जिस राज्य को सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक (Gold Medals) मिलते हैं, वह चैंपियन घोषित किया जाता है।

Hyder Trophy Squash 2025 : भारत के अभय सिंह ने जीता खिताब, इंग्लैंड के फाइनलिस्ट सैम टॉड को दी शिकस्त

🔙 पिछले संस्करण पर एक नजर

मेज़बान राज्य मेज़बान शहर खिलाड़ियों की संख्या विजेता राज्य स्वर्ण पदक
तमिलनाडु (2024) चेन्नई, मदुरै, त्रिची, कोयंबटूर 5600+ महाराष्ट्र 57

महाराष्ट्र ने 57 स्वर्ण, 48 रजत और 53 कांस्य पदक जीतकर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।

DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर

KIYG 2025 का शेड्यूल

खेल तारीख वेन्यू शहर
आर्चरी 4-7 मई सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स भागलपुर
कबड्डी 4-7 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- हॉल 2 राजगीर
वॉलीबॉल 4-8 मई इनडोर हॉल, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
गटका 5-7 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -2 गया
जूडो 5-8 मई ज्ञान भवन पटना
मलखंब 5-8 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -1 गया
स्विमिंग 5-9 मई स्विमिंग पूल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट गया
खो-खो 5-9 मई स्विमिंग पूल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट-ओपन ग्राउंड गया
सेपकटकराव 5-10 मई BSAP 5 इनडोर स्टेडियम पटना
शूटिंग 5-10 मई डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली
फुटबॉल 5-14 मई यमुना भगत स्टेडियम बेगूसराय
फुटबॉल 5-14 मई आईओसीएल बरौनी बेगूसराय
साइकिलिंग 6-8 मई वेलोड्रोम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नई दिल्ली
रग्बी 6-9 मई एथलेटिक्स ग्राउंड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
टेबल टेनिस 6-10 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – हॉल 1 राजगीर
हॉकी 7-13 मई हॉकी स्टेडियम, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजगीर
बैडमिंटन 10-13 मई सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स भागलपुर
बॉक्सिंग 10-14 मई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (रेलवे) पटना
टेनिस 10-14 मई आईएस भवन पटना
वेटलिफ्टिंग 10-14 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – हॉल 4 राजगीर
जिमनास्टिक 10-14 मई जिमनास्टिक हॉल इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली
बास्केटबॉल 10-15 मई इनडोर हॉल, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
कलारीपयट्टू 11-13 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -1 गया
योगासन 11-14 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -2 गया
रेसलिंग 11-15 मई गया भवन पटना
फेंसिंग 11-15 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- हॉल 2 राजगीर
थांग-ता 12-14 मई बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटशन एंड रूरल डेवलपमेंट- ओपन ग्राउंड गया
एथलेटिक्स 12-14 मई एथलेटिक्स ग्राउंड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
साइकिलिंग 13-14 मई मरीन ड्राइव पटना

Share this…