Hyder Trophy Squash 2025 : भारत के अभय सिंह ने जीता खिताब, इंग्लैंड के फाइनलिस्ट सैम टॉड को दी शिकस्त

78
Hyder Trophy Squad 2025, India Abhay Singh won title, defeated Sam Todd of England, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Hyder Trophy Squash 2025 : भारत के नेशनल स्क्वैश चैंपियन अभय सिंह ने हायडर ट्रॉफी 2025 (Hyder Trophy Squash 2025) का खिताब जीत लिया है। अभय ने फाइनल में इंग्लैंड के सैम टॉड को 3-1 से हराकर अपना 11वां पीएसए टूर खिताब जीता। यह टूर्नामेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था। 26 साल के अभय को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई थी और विश्व में 45वें नंबर स्थान पर हैं। उन्होंने टॉड को 3-1 (11-8, 10-12, 11-9, 11-7) से हराया।

Gujarat Titans : IPL 2025 में गुजरात टाइटंस से मुंबई की भिड़ंत कल, साफ होगी प्लेऑफ की दौड़

टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी

अभय Hyder Trophy Squash 2025 में खेलने वाले इकलौते भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी थे। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन नूर ज़मान को 3-0 (11-6, 11-6, 11-8) से हराया। जबकि पहले राउंड में अभय को बाई मिला था। फिर उन्होंने मलेशिया के यी ज़ियान सिओव को 3-1 (11-7, 8-11, 11-9, 11-7) से और क्वार्टर फाइनल में मिस्र के ज़ियाद इब्राहिम को 3-0 (11-7, 11-6, 11-4) से हराया।

DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर

पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन रहा अभय का

अभय ने पिछले साल गुडफेलो क्लासिक, विलिंगडन मास्टर्स, तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी और दूसरी बार नेशनल खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने एशियन स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप में जोशना चिनप्पा के साथ मिक्स्ड डबल्स और वेलावन सेंथिलकुमार के साथ मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल भी जीता था। अब अभय सिंह अगला मुकाबला 9 से 17 मई के बीच शिकागो में होने वाली वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में होगा।

Share this…