नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज 3 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच कड़ी टक्कर होगी। दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स के सामने यू मुंबा की चुनौती होगी। दिन के तीसरे और आखिरी मैच में पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीम आमने-सामने होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा तीसरा मैच 9.30 मैच खेला जाएगा।
ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम छठे स्थान पर
Pro Kabaddi League की मौजूदा सीजन की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो पैंथर्स 62 अंकों के साथ छठे स्थान पर है, जबकि पलटन 61 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। गुजरात की टीम 62 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। यू मुंबा 54 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। टॉप पर कायम पटना के सामने 5वें स्थान पर मौजूद हरियाणा की चुनौती होगी। पटना पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।
दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे FIH Pro League के मैच
पुणेरी पलटन टीम
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।
गुजरात जायंट्स की टीम
परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।
यू मुंबा की टीम
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।
पटना पाइरेट्स टीम
मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।