दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे FIH Pro League के मैच 

0
467
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League ) के घरेलू मैच 26 और 27 फरवरी को दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले जाएंगे। ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे।

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली !!

FIH का फैसला 

हॉकी इंडिया ने कहा, ‘इन मैचों को टीवी पर ही देखा जा सकता क्योंकि हॉकी इंडिया और FIH ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है।’ भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।  महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिए हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जाएगी।

IND W vs NZ W: तीसरा वनडे मैच में भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

नॉर्वे ने जीता शीतकालीन ओलंपिक का रिकॉर्ड 15वां गोल्ड 

शीतकालीन ओलंपिक में जोनास थिंगनेस बो ने नॉर्वे को रिकॉर्ड 15वां गोल्ड मेडल दिलाने में मदद की। नार्वें से पहले 2010 में कनाडा ने 14 गोल्ड मेडल जीते थे। बो ने बायथलान में स्वर्ण पदक जीता जो उनका इस खेलों में चौथा और ओवरऑल 5वां पीला तमगा रहा। बो पुरुष स्पर्धा में जीत के साथ बायथलान में ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक शीतकालीन ओलंपिक में पांच पदक जीते। स्वीडन के मार्टिन पोनसिलोमा ने रजत और नॉर्वे के वेतले ने कांस्य पदक जीता।

IPL 2022 : SRH को तगड़ा झटका, टीम के असिस्टेंट कोच Simon Katich ने दिया इस्तीफा

मार्टे का शानदार प्रदर्शन

इसके अलावा नॉर्वे की मार्टे ओलसबू रोसेलैंड ने शीतकालीन खेलों में बायथलान की सभी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने मास स्टार्ट बायथलान की महिला स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इससे पहले उन्होंने स्प्रिंट, परस्यूट में स्वर्ण और एकल में कांस्य पदक जीता था।

पांच गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी मार्टे

उन्होंने मिश्रित रिले में भी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था। इस तरह वह एक ही शीतकालीन खेलों में बायथलान में पांच पदक जीतने वालीं पहली महिला हो गईं। मास स्टार्ट बायथलान में फ्रांस की जस्टिन ने गोल्ड मेडल जीता और ऐसा करने वालीं वह अपने देश की पहली महिला बन गईं। टिरिल ने रजत पदक जीता और वह लगातार इस स्पर्धा में तीन पदक जीतने वालीं खिलाड़ी बनीं।

16 साल बाद फाइनल में पहुंची फिनलैंड टीम

फिनलैंड 16 सालों में पहली बार आइस हॉकी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गया है। उसने सेमीफाइनल में स्लोवाकिया पर 2-0 से जीत हासिल की। पहला गोल सकारी मैनिनेन ने पहले पीरियड में किया। दूसरा गोल हैरी पेसोनेन ने किया। फिनलैंड को अपने पहले स्वर्ण की तलाश है। फिनलैंड की फाइनल में गत चैंपियन रूसी ओलंपिक समिति या स्वीडन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here