Home Cricket Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट...

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली !!

0

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार, पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। कोहली काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

IND W vs NZ W: तीसरा वनडे मैच में भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी 

Ind vs SL के बीच होने वाली इन सीरीजों में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है। चोट की वजह से जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, बुमराह को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान आराम दिया गया था। टेस्ट सीरीज से पहले BCCI रोहित शर्मा को तीनो फॉर्मेट का कप्तान भी बना सकती है।

IPL 2022 : SRH को तगड़ा झटका, टीम के असिस्टेंट कोच Simon Katich ने दिया इस्तीफा

फिलहाल NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं जडेजा
जडेजा फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। वह 24 फरवरी तक लखनऊ पहुंच सकते हैं। जहां उन्हें कुछ दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। जडेजा के टी-20 सीरीज में तो नहीं, लेकिन टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद है। हालांकि, बुमराह की वापसी टी-20 सीरीज से ही हो सकती है।

NZ vs SA: हेनरी निकोल्स ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

24 फरवरी से होगा टी-20 सीरीज की शुरुआत 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

रोहित होंगे टेस्ट टीम के भी कप्तान

BCCI के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम के भी कप्तान बनें। उन्होंने कहा कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा। हिटमैन पहले से ही वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version