Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाओं ने पुणेरी पलटन को चटाई धूल 

709
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में सुरेंदर गिल के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा ने पुणेरी पलटन को 50-40 से धूल चटाई। इस जीत के साथ यूपी ने पॉइंट टेबल में टॉप 4 में जगह बना ली है। दिन के एक अन्‍य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 1 अंक के करीबी अंतर से शिकस्त दी। बंगाल ने मौजूदा सीजन की अपनी 5वीं जीत दर्ज की जबकि टाइटंस का अभी तक खाता ही नहीं खुल पाया है।

Australian Open Women’s : लीला फर्नांडीज पहले राउंड से बाहर, क्वितोवा को भी मिली शिकस्त 

रेडर गिल ने 21 अंक बनाए

Pro Kabaddi League में पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा के बीच खेले गए मुकाबले में रेडर गिल ने 21 अंक बनाए, जबकि प्रदीप नारवाल (10 अंक) ने यूपी योद्धा के लिये सुपर-10 का स्कोर बनाया। यूपी योद्धा ने हालांकि रक्षण में कई गलतियां भी की, लेकिन आखिर में वह मैच जीतने में सफल रही। पुणे की टीम का भी रक्षण अच्छा नहीं रहा। उसकी ओर से असलम इनामदार और मोहित गोयत ने सुपर-10 का स्कोर बनाया लेकिन रक्षकों के लचर खेल के कारण उनके प्रयास बेकार चले गए।

इंडिया ओपन विजेता Lakshya Sen का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे

दूसरे हाफ में यूपी का शानदार प्रदर्शन 

पहला हाफ 20-20 की बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और आखिर में 10 अंक के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहा। दिन के एक अन्य रोमांचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस पर 28-27 से करीबी जीत दर्ज की. बंगाल की यह 5वीं जीत है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गया है। टाइटंस को 8वीं हार का सामना करना पड़ा।

Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

तेलुगू टाइटंस अंतिम पायदान पर 

Pro Kabaddi League अंकतालिका पर नजर डाले तो यूपी टीम के 11 मैचों में 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 33 अंक हो गए हैं जो अब चौथे नंबर पर है। बंगाल टीम अंकतालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल ने 11 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जिसके अब 30 अंक हो गए हैं। वहीं, पुणेरी पलटन 21 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। तेलुगू टाइटंस का अभी तक जीत का खाता नहीं खुल पाया है और वह 12 टीमों की तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply