Home Cricket Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

0

नई दिल्ली। भारतीय टी20 और वनडे टीम के कप्तान साथ ही टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से अच्छी तरीके से निपट रहे हैं और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के जरिए वो मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बता दें कि इंजरी की वजह से रोहित साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे।

IPL Mega Auction 2022: इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma की फिटनेस और मैदान पर उनकी वापसी को लेकर BCCI के एक सूत्र ने बताया कि नेशनल क्रिकेट अकादमी में रोहित शर्मा का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले उनके फिट हो जाने की पूरी उम्मीद है। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 6 फरवरी को अपना पहला वनडे मैच खेलना है और इसमें अभी तीन सप्ताह का समय है। वो इससे पहले फिट हो जाएंगे।

Team India के नए टेस्ट कप्तान की दौड़ में ये खिलाड़ी 

एनसीए का फिटनेस प्रमाण पत्र जरूरी

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच जबकि टी20 सीरीज के मुकाबले 15 से 20 फरवरी तक खेले जाएंगे। रोहित पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे है। वो इसी वजह से 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए थे। बीसीसीआइ की मौजूदा नीति के अनुसार, हर खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है।

Australian Open 2022: Novak Djokovic का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट होने के बाद दुबई पहुंचे 

सभी फार्मेट के लिए फिट रोहित 

Rohit Sharma ने हाल के साल में सभी फार्मेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। माना जाता है कि उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन भी हासिल है। आइपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले रोहित की कप्तानी की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी से की जाती है। सूत्र ने कहा कि बीसीसीआइ के द्वारा अगले युवा कप्तान का नाम को तय करने से पहले रोहित शर्मा कम से कम चार-पांच साल तक टीम का नेतृत्व कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version