Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स की टॉप-3 में एंट्री 

0
215
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला 39-39 से बराबरी पर ड्रॉ हो गया। इसके बावजूद विकास कंडोला की कप्तानी वाली टीम हरियाणा ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई। हरियाणा ने टॉप-3 में एंट्री मारी। उसने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में अपना तीसरा टाई खेला जिससे उसके अब 42 अंक हो गए हैं जबकि टाइटंस 22 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में अंतिम पायदान पर है।

ICC Women T20 Rankings: शेफाली वर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंची

बेहद रोमांचक रहा मैच

Pro Kabaddi League के मौजूदा सीजन का यह मैच बेहद रोमांचक रहा जहां 1-1 अंक के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली। हरियाणा ने मुकाबले के पहले हाफ में 1 अंक की बढ़त बनाई। उसने इस दौरान 20 अंक हासिल किए जबकि टाइटंस टीम 19 अंक ही हासिल कर पाई। हरियाणा ने रेड से 12 और टैकल से 5 अंक जुटाए जबकि टाइटंस ने इस हाफ में रेड से 9 और टैकल से 8 अंक जुटाए।

साउथ अफ्रीका ने IPL 2022 की मेजबानी के लिए आधिकारिक आवेदन दिया

दूसरे हाफ में हुई कड़ी टक्कर

Pro Kabaddi League के तहत खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। काफी समय तक मुकाबला बराबरी पर चलता रहा। एक समय हरियाणा के पास 3 अंकों की बढ़त हो गई थी लेकिन टाइटंस ने वापसी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रही। इस हाफ में हरियाणा ने 19 अंक बनाए जबकि टाइटंस टीम ने 20 अंक जुटाए। हरियाणा के लिए रेडर विकास कंडोला ने 10 जबकि विनय और ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने 8-8 अंक अर्जित किए। वहीं, टाइटंस के रेडर अंकित बेनीवाल ने 10 और कप्तान रोहित ने 8 अंक हासिल किए।

Australian Open: डेनिस शापोवालोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

बेंग्लुरू टॉप पर तो टाइटंस अंतिम पायदान पर  

Pro Kabaddi League की अभी अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो हरियाणा टीम अब 42 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने 14 में से 6 मैच जीते, 5 हारे और 3 ड्रॉ रहे। टाइटंस 12 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है जिसके 22 अंक हैं। टॉप पर मौजूद बेंगलुरु बुल्स के 46 अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर दबंग दिल्ली के 43 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here