Home sports Tennis क्या Sania Mirza बदलेगी संन्यास का फैसला ?

क्या Sania Mirza बदलेगी संन्यास का फैसला ?

0

नई दिल्ली। सानिया मिर्जा (Saniz Mirza) ने हाल में ऐलान किया था कि साल 2022 उनका आखिरी सीजन होगा, लेकिन अब इस भारतीय टेनिस स्टार ने कहा है कि उन्होंने बहुत जल्द घोषणा कर दी। उन्हें इस पर पछतावा है। सानिया का मिक्स्ड डबल्स में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में भी सफर समाप्त हो गया। इस दौरान सानिया ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हर मैच में इस बारे में नहीं सोच रही थी। सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी।’

ICC Women T20 Rankings: शेफाली वर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंची

मैं मैच जीतने के लिए खेलती हूं- सानिया

भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी Saniz Mirza ने एक टीवी चैनल के ‘एक्स्ट्रा सर्व’ कार्यक्रम में बोल रही थीं। सानिया के नाम पर 6 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं, जिनमें तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब भी शामिल है। हैदराबाद निवासी सानिया ने कहा कि वह मैच जीतने के लिए टेनिस खेलती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मैच जीतने के लिए टेनिस खेल रही हूं और जब तक मैं खेलूंगी तब तक प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करूंगी इसलिए यह (संन्यास) ऐसी चीज नहीं है, जो हमेशा मेरे दिमाग में रहती है।’

साउथ अफ्रीका ने IPL 2022 की मेजबानी के लिए आधिकारिक आवेदन दिया

टेनिस खेलने से मिलता हैं आनंद 

Saniz Mirza ने कहा, ‘मुझे टेनिस खेलने में मजा आता है। मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है, फिर जीत मिले या हार। मेरा रवैया अब भी वैसा ही है। मैं अपना शत प्रतिशत देती हूं। कभी-कभी यह काम करता है। कभी-कभी ऐसा नहीं होता है, लेकिन मैं साल में आगे भी अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं और मैं यह नहीं सोचना चाहती कि साल के आखिर में क्या होने वाला है।’

Australian Open: डेनिस शापोवालोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

Saniz Mirza ने राजी राम के साथ बनाई थी जोड़ी 

Saniz Mirza ने अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाई थी। उन्हें जेमी फोरलिस और जैसन कुबलर की स्थानीय जोड़ी से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के बारे में सानिया ने कहा, ‘ऐसा होता है, कभी आपका दिन नहीं होता है जब ग्रैंडस्लैम में ऐसा होता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होता है।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version