Pro Kabaddi 2025 : टाई ब्रेकर में जीती यू मुंबा, टाइटंस को हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर यूपी योद्धा

812
Advertisement

वाइजैग। Pro Kabaddi 2025 के हालिया सीजन की शुरूआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है। लीग के दूसरे दिन यू मुंबा और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला नाटकीय अंदाज में टाई हो गया। हालांकि टाई ब्रेकर में यू मुंबा ने जीत दर्ज की। दिन के ही एक अन्य मुकाबले में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 के अंतर से शिकस्त दी।

टाई मैच में जीती यू मुंबा

Pro Kabaddi 2025 में चौथा मैच यू मुंबा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय में मुकाबला 29-29 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसके बाद ट्राई ब्रेकर देखने को मिला। टाई ब्रेकर में दोनों टीमों को 5-5 रेड दी जाती है। टाई ब्रेकर में यू मुंबा ने 6-5 से जीत हासिल करके सीजन-12 में शानदार शुरुआत की।

रेडर्स ने दिखाया शानदार खेल

यू मुंबा के रेडर्स ने इस मैच में कुल 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। यू मुंबा की तरफ से सबसे ज्यादा अंक रोहित ने हासिल किए थे। रोहित ने इस मैच में 7 अंक हासिल किए, जिसमें 1 रेड, 2 टेकल और 4 बोनस पॉइंट्स शामिल रहे। इसके अलावा अजित चौहान ने 6 अंक हासिल किए। जिसमें 1 रेड, 1 टेकल और 4 बोनस पॉइंट्स शामिल थे। वहीं गुजरात जायंट्स की तरफ से हिमांशु ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किए थे। जिसमें 5 रेड, 1 टेकल और बोनस पॉइंट्स शामिल रहा।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स की यू मुंबा को चुनौती 

Pro Kabaddi League: दो रोमांचक मुकाबलों ने जीता फैंस का दिल, पहले ही दिन टाई ब्रेकर से जीती पुनेरी पलटन

यूपी योद्धास ने तेलुगु टाइटंस को दी शिकस्त

Pro Kabaddi 2025 का तीसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। यूपी ने टाइटंस को 40-35 के अंतर से शिकस्त दी। यूपी योद्धा के लिए रेडर गगन गौड़ा ने कुल 14 पॉइंट्स बटोरे। वहीं कप्तान सुमित सांगवान ने 8 और गुमान सिंह ने रेडर की भूमिका निभाते हुए 7 अंक अपने नाम किए।

तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान विजय मलिक ने कुल 14 अंक कमाए। लेकिन ये टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में जीत के बाद जहां यूपी की टीम सीधे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई तो वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम सबसे नीचे 12वें स्थान पर नजर आ रही है। Pro Kabaddi 2025 में तेलुगु टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिला है। पहले दोनों मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Share this…