Home sports Inter State Athletics Championship में हरमिलन बैंस ने जीता सोना

Inter State Athletics Championship में हरमिलन बैंस ने जीता सोना

0

नई दिल्ली। मध्य दूरी की धाविका हरमिलन बैंस ने रविवार को इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Inter State Athletics Championship) में 800 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने यह दूरी 2:02.57 मिनट में पूरी की। दिल्ली की चंदा ने रजत, जबकि श्रीलंका की निमली लियानाराच्ची ने दिल्ली की अन्य एथलीट शालू चौधरी को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रही।

Euro Cup 2020 : क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चेक गणराज्य, नीदरलैंड को 2-0 से दी शिकस्त

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बाद चर्चा में हैं हरमिलन

हरमिलन बैंस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बाद से ही चर्चा में हैं। इस वर्ष की शुरुआत में फेडरेशन कप के दौरान उन्होंने1500 मीटर की रेस में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। हरमिलन बैंस के पिता अमनदीप बैंस पूर्व मध्य दूरी के धावक रह चुके हैं, जबकि उनकी माता माधुरी सिंह ने एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था। Inter State Athletics Championship में अन्य महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा सोनू कुमारी ने 5004 अंक जुटाकर जीती, जो फेडरेशन कप की कांस्य पदक विजेता थीं।

 WI vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज का हिसाब किया बराबर

कृष्ण कुमार ने 800 मीटर में जीता गोल्ड 

Inter State Athletics Championship में पुरुषों में हरियाणा के कृष्ण कुमार ने 800 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहे। कृष्ण कुमार ने मार्च में फेडरेशन कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने एक मिनट 50.12 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के अनु कुमार ने रजत और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।

आज जारी हो सकता है IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल

मां के बाद बेटी बनी चैंपियन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version