Forbes : 229 करोड़ की कमाई के साथ विराट कोहली सूची में 59वें नंबर पर

0
714
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार पांचवें साल फोर्ब्स (Forbes) की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं। पिछले साल करीब 197 करोड़ रुपए (26 मिलियन डॉलर) के साथ 66वें स्थान पर रहने वाले कोहली इस बार सात स्थानों की छलांग लगाकर 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कमाई में करीब 32 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।

Tennis : विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी French Open से बाहर

एक साल में कोहली ने कमाए 229 करोड़ रुपए 

बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स के भी कप्तान विराट कोहली ने एक साल में करीब 229 करोड़ रुपए (31.5 मिलियन डॉलर) कमाए है। इनमें से करीब 25 करोड़ रुपए (3.5 मिलियन डॉलर) वेतन से और करीब 204 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से मिले। कोहली 2019 में 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर थे।

Cricket : न्यूजीलैंड के ओपनर ने तोड़ा भारतीय दिग्गज का 125 साल पुराना रिकॉर्ड

1517 करोड़ रुपए कमाई के साथ कॉनर मैकग्रेगर शीर्ष पर

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये (208 मिलियन) की कमाई के साथ विश्व के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। फुटबॉलर लियोनल मेसी 919 करोड़ (126 मिलियन) दूसरे और क्रिस्टियनो रोनाल्डो 875 करोड़ (120 मिलियन) तीसरे नंबर पर हैं।

French Open 2021: पुरुष डबल्स के दो खिलाड़ी CORONA संक्रमित

नाओमी और सेरेना शीर्ष 100 में 

शीर्ष सौ में सिर्फ दो महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स हैं। यह दोनों टेनिस से हैं। ओसाका 402 करोड़ रुपये (55.2 मिलियन) के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं पुरुष और महिलाओं में 15वें नंबर हैं।

सेरेना 44 वें नंबर पर 

सेरेना 259 करोड़ रुपए (35.5 मिलियन) के साथ 44वें नंबर पर हैं। नोवाक जोकोविच 243 करोड़ रुपये (33.4 मिलियन) 52वें और राफेल नडाल 193 करोड़ रुपये (26.5 मिलियन) 92वें नंबर पर हैं। पिछली बार शीर्ष पर रहे रोजर फेडरर 612 करोड़ रुपये (84 मिलियन) सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here