Women’s AFC Asian Cup Football: ईरान पर जीत हासिल करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगा भारत

0
328
Advertisement

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप में जगह बनाने के टारगेट के साथ मेजबान भारत गुरुवार को महिला एएफसी एशियाई कप फुटबॉल (Women’s AFC Asian Cup Football) के अपने पहले मुकाबले में ईरान के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगा। भारत 1979 के बाद पहली बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

ICC Test Team Rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा, तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया 

…तो भारत का ग्रुप ए में तीसरा स्थान तय हो जाएगा

भारत 12 टीमों की इस प्रतियोगिता में कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने और विश्व कप में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। ईरान के खिलाफ जीत से भारत का ग्रुप ए में तीसरा स्थान सुनिश्चित हो जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमों के अलावा तीनों ग्रुप में तीसरे स्थान की दो टीमें भी अंतिम-8 में जगह बनाएंगी।

Pro Kabaddi League में आज तमिल थलाइवाज के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती

भारत रैंकिंग में 55वें स्थान पर 

ईरान (70) इस ग्रुप में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है। भारत रैंकिंग में 55वें स्थान पर है। भारतीय टीम ने कोविड-19 के बावजूद पिछले साल इंटरनेशनल स्तर पर कुछ मैच खेले। इनमें ब्राजील का दौरा भी शामिल है। इससे थॉमस डेनेरबी की कोचिंग वाली टीम अच्छे अभ्यास के साथ मैदान पर उतरेगी। उसे हालांकि स्टार स्ट्राइकर बाला देवी की कमी खलेगी जो चोट से उबर रही हैं।

Pro Kabbadi League : तेलुगू टाइटंस की पहली जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात

अदिति चौहान को मिल सकती है गोलकीपर की जिम्मेदारी

भारत के लिए अनुभवी अदिति चौहान गोलकीपर की जिम्मेदारी संभाल सकती है जबकि कप्तान आशालता देवी पर रक्षापंक्ति का जिम्मा होगा। दूसरी तरफ ईरान ने पिछले छह महीनों में कोई मैच नहीं खेला है। वह पहली बार एशियाई कप में भाग ले रहा है। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में चीन का सामना चीनी ताइपै से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here