Home sports Football बार्सिलोना के साथ करार खत्म, क्या इस क्लब से जुड़ेंगे Messi !!

बार्सिलोना के साथ करार खत्म, क्या इस क्लब से जुड़ेंगे Messi !!

0
messi contract with barcelona expires manchester city paris saint germain latest update
Image Credit: Twitter

लंबे विवाद के बाद आखिर बार्सिलोना के साथ समाप्त हुआ Messi का सफर

मैड्रिड। लंबी जद्दोजहद, आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार अर्जेंटीना के फुटबाॅल सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) और फुटबाॅल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। मेसी का बार्सिलोना के साथ करार बुधवार को समाप्त हो गया। अब मेसी आज से किसी भी नए फुटबाॅल क्लब के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। ऐसे में अब फुटबाॅलप्रेमियों और मेसी के प्रशंसकों को इंतजार इस बात का है कि खुद मेसी किस क्लब से जुड़ने का ऐलान करते हैं।

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल का सफर कल से, ये टीमें होंगी आमने-सामने

दरअसल, पिछले साल ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मेसी (Messi) बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं। खुद मेसी ने भी इस बारे में कई बार संकेत दिए। लेकिन बार्सिलोना ने मेसी के साथ चल रहे करार को बीच में समाप्त करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मेसी के मैनेजरों की तरफ से बीच का रास्ता निकालते हुए यह साफ किया गया कि मेसी अपने करार के समाप्त होने के बाद ही किसी नए क्लब से जुड़ेंगे। ऐसे में अब 1 जुलाई से मेसी और बार्सिलोना के बीच चल रहा सालों पुराना रिश्ता खत्म हो गया है और जल्दी ही मेसी किसी नए क्लब की जर्सी में मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।

दुती चंद ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वॉलिफाई 

अभी कोपा अमेरिका में व्यस्त हैं Messi

करार समाप्त होने अथवा नए करार के संबंध में मेसी और बार्सिलोना दोनों की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वैसे भी अभी मैसी अर्जेंटीना की नेशनल टीम के साथ कोपा अमेरिका (copa america) टूर्नामेंट में व्यस्त हैं। ऐसे में इसके समाप्त होने के बाद ही मेसी आगे का कोई निर्णय लेंगे। हालांकि यह चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं कि मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (paris Saint germain) और इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) में से किसी के साथ करार कर सकते हैं।

Wimbledon 2021: दूसरे दौर में पहुंची एश्ले बार्टी, एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी आगे बढ़े

शानदार रहा Barcelona के साथ सफर

Messi 2004 में बार्सिलोना के साथ जुड़े थे और तब से अभी तक इस क्लब के लिए खेल रहे थे। उन्होंने बार्सिलोना के लिए अलग-अलग टूर्नामेंटों में कुल 778 मैच खेले हैं। इनमें लियोन मेसी ने 672 गोल क्लब के लिए दागे हैं, जबकि 288 मैचों में उन्होंने गोल करने में मदद की है। इसके अलावा 20-21 सत्र में उन्होंने 47 मैच खेले और 38 गोल दागे और साथ 12 गोल करने में सहायता भी की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version