पेरिस। Ligue 1: फ्रांस की राजधानी पेरिस में फ्रेंच फुटबॉल टूर्नामेंट लीग वन का आयोजन हो रहा है। इस लीग के एक मुकाबले में रविवार रात अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने विजयी गोल दागते हुए अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को लॉस्क लिले के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। आखिरी के कुछ मिनटों में पहले स्टार फ्रेंच स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने अपना दूसरा गोल दागा और टीम की वापसी करवाई। उसके कुछ ही मिनट बाद मेसी ने विजयी गोल करके पीएसजी को लिले पर 4-3 की शानदार जीत दिला दी।
Ranji Trophy 2023 का खिताब सौराष्ट्र ने जीता, फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से रौंदा
लगातार तीन हार के बाद पीएसजी को मिली जीत
पीएसजी की लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत है। चैंपियंस लीग में ब्यार्न म्यूनिख से मिली हार के बाद होम क्लब के लिए Ligue 1 में यह एक बड़ी जीत है। इस मैच में मेसी द्वारा किया गया गोल लीग 1 में उनका 11वां गोल था। इस मैच में मेसी के अलावा दुनिया के दो अन्य स्टार फुटबॉलर एम्बाप्पे और ब्राजील के स्टार नेमार जूनियर ने भी पीएसजी के लिए गोल किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, जडेजा ने झटके 10 विकेट
नेमार की चोट ने बढ़ाई पीएसजी की चिंता
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने शुरूआती 10 मिनट लिले के डिफेंस को भेदते हुए पीएसजी के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया था। इसके बाद नेमार ने एक गोल करके पीएसजी की लीड को डबल कर दिया। इसके बाद टखने की चोट के कारण नेमार को बाहर जाना पड़ा और पीएसजी की मुश्किलें बढ़ गईं। Ligue 1 के इस मैच में यहां से विरोधी टीम ने वापसी कर ली। कुछ ही देर में लिले के बाफोड डियाकाइट ने गोल करके लिले का खाता खोला। इसके कुछ ही देर बाद विराटी के फाउल से लिले को पेनल्टी मिली जिसे जोनाथन डेविड ने गोल में तब्दील किया। यहां पर स्कोर 2-2 था। इसके 10 मिनट बाद ही जोनाथ बाम्बा ने लिले के लिए तीसरा गोल करते हुए उसे 3-2 की बढ़त दिला दी। यहां से पीएसजी की समस्याएं बढ़ गई थीं।
IND vs AUS: जडेजा-अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य
एम्बाप्पे और मेसी ने कराई वापसी
जब पीएसजी की मुश्किलें बढ़ रही थीं। लिले के पास 3-2 की बढ़त थी। नेमार फील्ड के बाहर थे। उसी वक्त जूलियन बर्नार्ट के एक क्रॉस शॉट को किलियन एम्बाप्पे ने गोल में तब्दील कर स्कोर फिर से 3-3 की बराबरी पर ला दिया। एम्बाप्पे का यह Ligue 1 मैच में दूसरा गोल था। इसके बाद अंत में गेम स्टॉपेज टाइम तक गया। यहां पांचवें मिनट में लियोनल मेसी ने जो गोल दागा वही अंत में विजयी साबित हुआ और पीएसजी ने 4-3 से शानदार जीत दर्ज कर ली।