बार्सिलोना। Real Madrid मार्को एसेनसियो और लुकास वाजक्वेज के गोल की मदद से सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर La Liga में शीर्ष पर पहुंच गया। Real Madrid के अब ला लिगा के 17 मैचों में कुल 36 अंक हो चुके हैं और वह एक अंक की बढ़त के साथ एटलेटिको मैड्रिड को पीछे छोड़कर प्वाइंट टेबल में टाॅप पर पहुंच चुकी है। लेकिन अगर मैचों की संख्या की बात की जाए तो रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड से 3 मैच ज्यादा खेले हैं। ऐसे में अगर एटलेटिको अगले मैच में अलावेज के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो वह रियल मैड्रिड को हटाकर फिर से प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुंच सकता है।
भारतीय महिला Hockey टीम अर्जेंटीना रवाना
Real Madrid के लिए पहला गोल वाजक्वेज ने किया। खेल के छठे मिनट में वाजक्वेज ने एसेनसियो के क्राॅस पर गोलकर रियल मैड्रिडको मैच में 1-0 से आगे कर दिया था। मैच के 53वें मिनट में फारवर्ड एसेनसियो ने गोल दागकर Real Madrid की बढ़त को 2-0 कर दिया। इस बार वाजक्वेज ने गोल असिस्ट किया। बाद में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
Premier League: घर में क्रिसमस पार्टी, तोड़ा Corona प्रोटोकॉल
सेविया ने रीयल बेटिस से खेला ड्रॉ
सेविया के गोलकीपर यासिनी बोनोउ ने नाबिल फेकियर की पेनाल्टी को बचाकर अपनी टीम को रीयल बेटिस के खिलाफ एक अंक दिलाया। यह मैच 1-1 से ड्रॉ छूटा। जीसस सुसो फर्नाडीज ने 48वें मिनट में गोल करके सेविया को बढ़त दिलाई, लेकिन सर्जियो केनालेस ने 53वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलकर बेटिस को बराबरी दिला दी। बेटिस को खेल समाप्त होने से 15 मिनट पहले फिर से पेनाल्टी मिली, लेकिन बोनोउ ने फेकियर का शॉट बचा दिया।
IND vs AUS: बायो बबल से परेशान Team India नहीं जाना चाहती चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन
ओल्मो ने लीप्जिग को दिलाई जीत
दानी ओल्मो (67वें मिनट) के गोल की मदद से लीप्जिग ने श्टुटगार्ट को 1-0 से मात देकर जर्मन फुटबॉल लीग बुंडिशलीगा तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। लीप्जिग ने शुरुआत से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। तीसरे मिनट में लीप्जिग ने हमला कर श्टुटगार्ट के गोलकीपर ग्रेगरो कोबेल की परीक्षा ली। 21वें मिनट में लीप्जिग के पास गोल करने का शानदार मौका था। यहां उसे पेनाल्टी मिली थी जिसे फोर्सबर्ग गोल में नहीं बदल सके। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में लीप्जिग ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और आखिरकार 67वें मिनट में वह गोल करने में सफल रही। उसके लिए यह गोल दानी ओल्मो ने किया।