ISL: फाइनल में आज एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में टक्कर 

1213
Advertisement

ISL: एटीके मोहन बागान का यह विलय के बाद पहला मुकाबला

नई दिल्ली। एटीके मोहन बागान की टीम शनिवार को जब इंडियन सुपर लीग (ISL) के फाइनल में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरे चौथे खिताब पर होगी। एटीके मोहन बागान का यह विलय के बाद पहला मुकाबला होगा। अब तक यह उसका चौथा फाइनल है। वह खिताबी मुकाबले में कभी हारी नहीं है।

Asia Cup 2021: नहीं कराना चाहता PCB

पहली बार फाइनल में पहुंची मुंबई
मुंबई पहली बार फाइनल में पहुंची और वह अपनी पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी। पूरे सत्र में दोनों टीमों ने 12 मैच जीते और 4 हारे। लीग मुकाबलों में मुंबई की टीम दोनों मैचों में एटीके मोहन बागान पर भारी पड़ी है। मुंबई ने इसके साथ ही लीग तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एशियाई चैंपियंस लीग का स्थान भी हासिल कर लिया है।

India vs England t20: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से दी मात

कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा 
एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा और मुंबई के इगोर एंगुलो के बीच भी कड़ा मुकाबला होगा। दोनों खिलाड़ी गोल्डन बूट की दौड़ में 14-14 गोल के साथ शीर्ष पर हैं। फिजी के रॉय कृष्णा ने हालांकि मैदान पर अधिक समय बिताया है। गोल्डन ग्लव पुरस्कार की दौड़ में मुंबई के अमरिंदर सिंह और बागान के अरिंदम भट्टाचार्या है। दोनों ने 10 मैचों में अपनी-अपनी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिए। इस मामले में हालांकि कम गोल के कारण अरिंदम का दावा ज्यादा मजबूत है।

Badminton: Corona का असर, कनाडा ओपन और यूएस ओपन टूर्नामेंट रद्द

FIFA World Cup Qualifiers: भारत के मैचों की मेजबानी करेगा कतर

नई दिल्ली। भारत FIFA World Cup Qualifiers 2022 के शेष तीनों मैच कतर में खेलेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने कोरोना वायरस से जुड़ी यात्राओं और क्वारैंटाइन नियमों के चलते मैचों को केंद्रीकृत केंद्रों पर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply