मडगांव । मडगांव का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) रिकॉर्ड तीसरी बार इंडियन सुपर लीग (ISL 2021) के फाइनल की मेजबानी करेगा। खिताबी मुकाबला 13 मार्च को होगा। लीग आयोजकों ने बुधवार को इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया।
IPL 2021 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
टूर्नामेंट के शिड्यूल के अनुसार ISL 2021 के पहले चरण के दो सेमीफाइनल मैच 5 और 6 मार्च को क्रमशः बेम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम और मडगांव के जेएलएन स्टेडियम में खेले जाएंगे। 8 और 9 मार्च को इन्हीं दोनों मैदानों पर ISL 2021 सेमीफाइनल का रिटर्न चरण खेला जाएगा। लीग चरण के मैच 28 फरवरी को खत्म हो जाएंगे।
𝐂𝐎𝐍𝐅𝐈𝐑𝐌𝐄𝐃 🗓️
Here are the dates for #HeroISL 2020-21 Semi-finals and Final 📝#LetsFootball
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 17, 2021
ISL 2021 के लीग चरण का आखिरी मैच एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच खेला जाना है। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही प्ले आफ में पहुंच चुकी हैं। लीग चरण के बाद पाॅइंट टेबल में टाॅप पर रहने वाली टीम को लीग शीलड विनर्स के खिताब से नवाजा जाएगा। इसे जीतने वाली टीम को एएफसी चैंपियंस लीग के अगले सत्र के ग्रुप चरण में सीधे एंट्री मिलेगी।
Australian Open 2021 में बड़ा उलटफेर, Rafael Nadal हार कर बाहर
यूएफा Champions League में जुवेंटस का पोर्तो से होगा सामना
पोर्तो । इटली की टीम जुवेंटस यूएफा Champions League में अंतिम-16 के पहले चरण के मुकाबले में पोर्तो के खिलाफ उतरेगी तो उसे अपने दिग्गज सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से शानदार प्रदर्शन की आस रहेगी। जुवेंटस को इटली की लीग सीरी-ए में नापोली के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी और उस मैच में रोनाल्डो अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे और गोल करने में नाकाम हुए थे। पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने पिछले पांच मैचों में तीन गोल किए हैं। पोर्तो के खिलाफ मैच में जुवेंटस जीत का दावेदार माना जा रहा है और इस मैच से जुवेंटस की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।