Football: करीब 20 साल बाद बार्सिलोना से अलग हुए Lionel Messi 

0
1125
Advertisement

नई दिल्ली। इस समय स्पेन के फुटबॉल जगत में हड़कंप मचा हुआ है। जहां यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोन मेसी (Lionel Messi ) का रास्ता आखिरकार अलग-अलग हो गया। लंबे समय से दोनों के दूर होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन बीच में ऐसा भी सामने आया था कि आधे वेतन में भी वे बार्सिलोना के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही निकली हैं।

Tokyo Olympics Wrestling: सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग, पदक से एक कदम दूर

वित्तीय बाधाओं के कारण हुआ ऐसा 

क्लब के अनुसार, दोनों के बीच आर्थिक बाधाओं (स्पेनिश ला लीगा नियमों) के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस वजह से Lionel Messi अब बार्सिलोना क्लब के साथ नहीं जुड़ पाएंगे और हम दोनों को ही इसका दुख है और क्लब उनके बिना पूरा नहीं होगा। क्लब की उन्नति में योगदान देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। क्लब ने कहा, ‘ Messi ने पिछले सीजन के आखिर में ही क्लब छोड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन तत्कालीन अध्सक्ष जोसेफ बार्तोमू ने उसे खारिज कर दिया था।

Tokyo Olympics: Hockey.. कांस्य हारीं लेकिन दिल जीत गई भारतीय महिला Hockey टीम

Lionel Messi ने 778 मैचों में किए 672 गोल  

जून के अंत में करार समाप्त होने के बाद Lionel Messi अन्य क्लबों के साथ करार करने के लिए स्वतंत्र थे, लेकिन बाíसलोना ने हमेशा कहा था कि वह क्लब के साथ रहना चाहते हैं। Lionel Messi 13 साल की उम्र में क्लब की युवा टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने अपना पूरा क्लब करियर बार्सिलोना के साथ बिताया है। वह क्लब के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 778 मैचों में 672 गोल किए हैं।

Tokyo Olympics: Wrestling..सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक से बाहर

30 जून को खत्म हो गया था करार

Lionel Messi का बार्सिलोना के साथ पिछले पांच वर्षो के लिए 438 करोड़ रुपए के लगभग (550 मिलियन यूरो) का करार था। यह करार इस साल 30 जून को समाप्त हो गया। क्लब ने कहा कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण अर्जेंटीना के स्टार के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here