मिलान। करीब 11 साल बाद इंटर मिलान ने रविवार को उस समय इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए का खिताब (Serie A Titles) अपने नाम कर लिया जब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा ने सासुओलो के साथ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला। इस मैच के बाद जब इस बात का ऐलान किया गया कि इंटर मिलान चैंपियन बन गया है तो प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया। इंटर मिलान ने 2010 के बाद पहली बार सीरी-ए खिताब जाता था जबकि 2011 के बाद उसकी यह पहली खिताबी ट्रॉफी भी है। उसने कुल 19वीं बार सीरी-ए खिताब अपने नाम किया है।
तो इस कारण दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे KL Rahul
….तो खिताबी जीत से दूर रह सकता था इंटर
अटलांटा अगर यह मैच जीत जीता तो वह गणितीय गणना के आधार पर इंटर को खिताबी जीत से दूर रख सकता था क्योंकि अभी टीम को चार मैच और खेलने हैं। इसके साथ ही इंटर मिलान ने लगातार नौवीं बार यह खिताब जीत चुकी दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम जुवेंटस का दबदबा समाप्त कर दिया। इंटर मिलान ने शनिवार देर रात को क्रोटोन को 2-0 से हराया था।
RR vs SRH: बटलर के दम पर राजस्थान की हैदराबाद पर राॅयल जीत
रोनाल्डो ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
रविवार को खेले गए मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल करके जुवेंटस को सीरी-ए में उडिनेसे के खिलाफ टीम को हार से बचाते हुए जीत दिलाई। नहुएल मोलिना ने 10वें मिनट में गोल करके उडिनेसे को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में जुवेंटस को पेनाल्टी मिली और रोनाल्डो ने 83वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर इसके 6 मिनट बाद उन्होंने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दागकर टीम को 2-1 से जीत दिलाई। अंक तालिका में इंटर मिलान 34 मैचों में 82 अंक लेकर पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर अटलांटा के इतने ही मैचों में 69 अंक हैं। वहीं, जुवेंटस भी इतने अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।
FIH Pro League: फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सत्र शुरू करेगी टीम इंडिया
आर्सेनल ने मारी बाजी
आर्सेनल ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में न्यूकैसल को 2-0 से हरा दिया। मुहम्मद एलननि ने पांचवें मिनट में गोल करके आर्सेनल का मैच में खाता खोल दिया। फिर इसके बाद 66वें मिनट में पियरे एमरिक आउबामेयांग ने गोल करके टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई और मैच आर्सेनल ने जीता। हालांकि न्यूकैसल के फाबियान सिया को 90वें मिनट में रेड कार्ड मिला था।