FIFA Club World Cup : पाल्मेरास के आत्मघाती गोल से क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चेल्सी

641
Advertisement

फिलाडेल्फिया। FIFA Club World Cup के रोमांचक मुकाबले में चेल्सी ने पाल्मेरास को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत का निर्णायक क्षण मैच के अंतिम पलों में आया, जब पाल्मेरास के डिफेंडर ऑगस्टिन जियाय के आत्मघाती गोल ने चेल्सी को बढ़त दिला दी।

चेल्सी के मालो गुस्टो ने दाहिनी तरफ से शॉट लगाया, जो पालेमेइरस के रिचर्ड रियोज और जियाय से डिफ्लेक्ट होकर गोलकीपर वेवर्टन को छकाते हुए सीधे नेट में चला गया। वेवर्टन गेंद को रोकने की कोशिश में नाकाम रहे और यह गोल चेल्सी के लिए निर्णायक साबित हुआ।

चेल्सी FIFA Club World Cup सेमीफाइनल में अब मंगलवार को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में ब्राजीलियन क्लब फ्लूमिनेंस से भिड़ेगी। फ्लूमिनेंस ने शुक्रवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में अल हिलाल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने जागरेब में 2025 ग्रैंड चेस टूर का रैपिड खिताब जीता

कोल पामर का पहला गोल, एस्टेवाओ ने स्कोर बराबर किया

चेल्सी के लिए FIFA Club World Cup का पहला गोल कोल पामर ने 16वें मिनट में दागा। हालांकि 53वें मिनट में एस्टेवाओ ने बराबरी का गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। खास बात यह रही कि एस्टेवाओ टूर्नामेंट के बाद चेल्सी में शामिल होंगे। कोल पामर को अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शॉट लेने के बावजूद फैंस से आलोचना झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि वे गोल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस गोल से उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी। ट्रेवो चालोबा के पास को लेकर पामर बॉक्स के बाहर से ड्रिबल करते हुए 15 यार्ड की दूरी से बाएं पैर से बेहतरीन शॉट लगाकर गोल किया।

IND vs ENG 2nd Test : आज चौथा दिन होगा निर्णायक, भारत की निगाहें कम से कम 500 की बढ़त पर

मैच के बाद पामर ने कहा, “मैं ट्रेनिंग में इस शॉट पर काम कर रहा था। मुझे बस खाली जगह दिखी और मैंने मौका भुना लिया। कोच ने कहा था शांत रहो, ज्यादा पास करो और सब सही रहेगा।” हालांकि चेल्सी फैंस उस वक्त दुविधा में पड़ गए जब एएस्टेवाओ ने बेहतरीन एंगल से शानदार गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।

https://fitsportsindia.com/sports/football/chelsea-football-club-will-be-sold-to-help-the-injured-and-victims-of-ukraine-latest-football-update/

Share this…