Champions League: मेसी ने लगातार 16 सीजन में गोल का बनाया रिकाॅर्ड

1344
Image Credit: Twitter/@championsleague
Advertisement

Champions League में नया कीर्तिमान, बार्सिलोना को मिली फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत

नई दिल्ली। बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने Champions League में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लीग में फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत में मेसी ने एक गोल किया। इस गोल के साथ वे लगातार 16वें सीजन में कम से कम एक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मामले में उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मेसी ने किया Champions League में पहला गोल 
मेसी ने मैच के 27वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद अंसु फाती ने 42वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। फिलिप काउटिन्हो, पेड्री और ओसमन डेम्बेले ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल कर बार्सिलोना को आसान जीत दिला दी। लीग में अब 29 अक्टूबर को बार्सिलोना का मुकाबला जुवेंटस से होगा।

Lionel Messi से करार करने की कोशिश में मैनचेस्टर सिटी क्लब

चैम्पियंस लीग में 36 टीमों के खिलाफ गोल
इसके साथ मेसी ने Champions League में नया रिकॉर्ड बनाया। वे चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 36 टीमों के खिलाफ करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज ने 33-33 टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, जबकि करीम बेंजेमा और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 29 टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं।

बार्सिलोना के लिए किया था डेब्यू
बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 488 मैच में 445 गोल दागे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 Champions League समेत 34 खिताब जिताए हैं।

आज KKR और RCB में कांटे का मुकाबला

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता
मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply