नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच इस समय युद्ध के हालात बने हुए हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन में प्रवेश कर लिया है और लगातार हवाई हमले भी किए जा रहे हैं। इस लड़ाई का असर हर क्षेत्र पर पड़ रहा है, जिसमें खेल जगत भी अछूता नहीं है। क्योंकि इसी साल मई में फुटबॉल चैम्पियंस लीग(Champions League) का फाइनल रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाना है।
Ind vs SL 1st T20 आज, ऐसी हो सकती ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलवेन
यूरोप के कई देशों जताई आपत्ति
ब्रिटेन सहित यूरोप के कई देशों ने रूस में Champions League का फाइनल होने को लेकर आपत्ति जाहिर की गई है। हालांकि, यह पहले से ही तय था कि फाइनल सेंट पीटर्सबर्ग में होना है, लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच बने ताज़ा हालात ने लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। ये साल 2018 के बाद पहली बार हो रहा है जब खेल से जुड़ा कोई बड़ा इवेंट रूस में होने जा रहा है, लेकिन अब हालात तेज़ी से बदल गए हैं।
Women’s ODI World Cup 2022 को लेकर ICC ने लागू किया नया नियम
क्या रूस से बाहर जा पाएगा Champions League फाइनल ?
ब्रिटेन की चार टीमें Champions League की टॉप 16 टीमों में शामिल है, ऐसे में सबसे ज्यादा दबाव उसकी ओर से ही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने बयान दिया है कि किसी भी हालत में ऐसी स्थिति में चैम्पियंस लीग का फाइनल रूस में नहीं होना चाहिए। हालांकि, ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि चैम्पियंस लीग के आयोजन का जिम्मा संभालने वाली UEFA ने कहा था कि वह अभी हालात पर नज़र रखेगी। साथ ही चैम्पियंस लीग के मुख्य स्पॉन्सर्स में रूस की एक गैस एजेंसी शामिल है, ऐसे में मेन स्पॉन्सर के यहां से ही इवेंट को हटाना भी मुश्किल है।
IPL 2022: अब शिखर धवन के नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हाथ में होगी पंजाब किंग्स की कमान
हमले के दौरान भी दिखाए जा रहे थे मैच
रूस की प्रमुख गैस कंपनी Gazprom चैम्पियंस लीग के मेन स्पॉन्सर में शामिल है। गुरुवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया, उस वक्त भी चैम्पियंस लीग से से जुड़े जो मैच दिखाए जा रहे थे। उनमें इस कंपनी का विज्ञापन लगातार चल रहा था। यूक्रेन में भी ये प्रसारण हो रहा था, विरोध के बाद भी इसे बंद नहीं किया गया था। मैचों का प्रसारण करने वाले चैनल BT Sport ने भी अपने बयान में कहा है कि हम कॉन्ट्रैक्ट के तहत बंधे हुए हैं, ऐसे में हम लगातार Gazprom का विज्ञापन दिखाते रहेंगे जबतक में UEFA की ओर से कोई आदेश नहीं आता है। Champions League का फाइनल 28 मई, 2022 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होगा। जिस मैदान में ये फाइनल होना है उसका नाम भी Gazprom पर ही है।