Bundesliga : बायर्न ने फायोरेंटिना को 2-1 से हराया

0
370
Advertisement

नई दिल्ली। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साल के 60वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा (Bundesliga) में फायोरेंटिना को 2-1 से हरा दिया। लेवांडोव्स्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवांडोव्स्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए और नौ पोलैंड के लिए दागे।

WTT Contender Lasko Tournament: मनिका और अर्चना ने युगल खिताब पर किया कब्जा 

लेवांडोव्स्की ने सर्वाधिक गोल का भी बनाया रिकॉर्ड 

उन्होंने Bundesliga में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल किए। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर (90+3वें मिनट) ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में किया।

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के ये हैं प्रमुख कारण 

नेमार के डबल से जीता PSG

स्टार खिलाड़ी नेमार (26वें, 43वें मिनट) के 17 मिनट के अंदर दागे गए दो गोल और काइलियान म्बापे (63वें मिनट) के गोल से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग वन में बोरडोक्स को 3-2 से हराया। बोरडोक्स के लिए एलबर्थ एलिस (78वें मिनट) व एमबाये नियांग (90+2मिनट) ने गोल किए। घुटने और पैर की मांसपेशियों में मामूली चोट के कारण स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी मुकाबले में नहीं खेले। इस जीत से पीएसजी ने 34 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

T20 World Cup 2022 के लिए भारत सहित इन 8 टीमों ने सीधे किया क्वालिफाई

रोनाल्डो भी नहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड को नहीं दिला सके जीत 

पिछले कुछ समय से मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए संकटमोचक बन रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके। यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर डर्बी में 30 महीने बाद सिटी के हाथों शिकस्त का सामना करना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here