Brazil ने बोलिविया को 5-0 से रौंदा

0
913
Brazil crushed Bolivia 5–0 in fifa world cup qualifiers latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@FIFAWorldCup
Advertisement

विश्व कप क्वालिफायर में Brazil का विजयी आगाज

कोलंबिया ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया

नई दिल्ली। विश्व कप फुटबॉल क्वालिफायर में Brazil और कोलंबिया ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय समयानुसार देर रात खेले गए मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की। बिना दर्शकों के खेले गए मैच में Brazil ने बोलिविया को 5-0 से हराया। मैच के दौरान लगातार बारिश होती रही।

पीठ के दर्द के कारण नेमार के खेलने की संभावना कम थी। लेकिन अंतिम समय में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। नेमार ने गोल तो नहीं किया लेकिन दो गोल असिस्ट जरूर किए। हालांकि मैच के दौरान लगातार होती रही बारिश के कारण नेमार खासे परेशान दिखाई दिए।

Brazil की तरफ से मारक्विन्हो ने 16वें मिनट में हैडर के जरिए पहला गोल किया। इसके बाद राबर्टो फिर्मिनो ने अपने दो गोल 30वें और 49वें मिनट में दागे। दूसरे गोल में नेमार की अहम भूमिका रही। उन्नीस साल के रोड्रिगो ने 66वें मिनट में गोल किया जो राष्ट्रीय टीम के लिए उनका पहला गोल रहा। फिलिप कोटिन्हो ने 73वें मिनट में टीम का पांचवां गोल किया। इस गोल में भी नेमार ने मदद की थी।

French Open में आज होगी बिग फाइट

French Open: इगा स्वियातेक रोलां गैरां की नई मल्लिका

बोलिविया से मैच के दौरान नेमार फिट दिखाई दिए। जिससे इस बात पर भी विराम लगता दिखाई दिया कि Brazil के विश्वकप क्वालिफायर अभियान में नेमार शामिल होंगे भी या नहीं

वहीं दूसरी तरफ, बारांकिला में खेले गए मैच में कोलंबिया ने वेनेजुएला पर 3-0 से जीत दर्ज की। टीम ने सभी मैच पहले हाफ में किए। पहले दौर के बाद ब्राजील, कोलंबिया, उरुग्वे और अर्जेंटीना के पूरे तीन अंक हैं जबकि पेरू और पराग्वे को एक-एक अंक मिला है। इक्वाडोर, चिली, वेनेजुएला और बोलिविया का खाता नहीं खुला है। दूसरे दौर के मैच मंगलवार को खेले जाएंगे जिनमें पेरू का सामना Brazil से, बोलिविया का अर्जेंटीना से, चिली का कोलंबिया से, इक्वाडोर का उरुग्वे और वेनेजुएला का पराग्वे से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here