FIFA: Argentina और उरुग्वे ने जीते विश्व कप क्वालिफायर

1430
Image Credit; AFP Photo/Pedro UGARTE
Advertisement

मेसी के गोल की बदौलत Argentina ने इक्वाडोर को 1-0 से हराया

सुरारेज ने चिली पर उरुग्वे की जीत में किया गोल

नई दिल्ली। लगभग एक साल बाद मैच खेलते हुए Argentina और उरुग्वे ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग के अपने पहले मुकाबले जीते। अर्जेटीना के लिए लियोन मेसी और उरुग्वे के लिए लुइस सुआरेज ने एक-एक गोल किया।

दो रन आउट ने बिगाड़ी Delhi Capitals की लय, राजस्थान को 185 रनों का लक्ष्य

साओ पाउलो के ला बोंबोनेरा स्टेडियम में मेसी (13वां मिनट) के गोल की बदौलत Argentina ने इक्वाडोर को 1-0 से हराया। अर्जेटीनी टीम में मेसी के पसंदीदा जोड़ीदार स्ट्राइकर सर्गियो अग्यूरो चोटिल थे और ऐसे में इस एक गोल के बावजूद मेसी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसी कि उनसे उम्मीद थी।

नेमार के बिना उतरेगी ब्राजील

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर के पहले दौर के बाकी मुकाबले भारतीय समयानुसार शनिवार को पूरे होंगे, जिसमें ब्राजील को बोलिविया के खिलाफ नेमार के बिना उतरना होगा। वहीं, कोलंबिया का सामना वेनेजुएला से होगा। अगले विश्व कप में दक्षिण अमेरिका की चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि पांचवीं टीम अंतर महाद्वीपीय प्लेऑफ क्वालीफिकेशन से जा सकती है। क्वालीफिकेशन मार्च 2022 में खत्म होंगे।

 

Share this…

Leave a ReplyCancel reply