AFC Asian Cup Qualifier: आखिरी मिनट में हारा भारत, हॉन्गकॉन्ग ने दिया करारा झटका

1040
Advertisement

कोवलून (हांगकांग)। AFC Asian Cup Qualifier: भारतीय फुटबॉल टीम को 2027 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के अहम मैच में आखिरी मिनट भारी पड़ गया। मेजबान हॉन्गकॉन्ग ने मंगलवार को स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के दम पर भारत को 1-0 से हरा दिया। रेफरी ने हॉन्गकॉन्ग को उस समय पेनल्टी दी, जब भारत के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए और गेंद को सुरक्षित बाहर करने की कोशिश की लेकिन माइकल उदेबुलुजोर के खिलाफ फाउल कर बैठे.परेरा (90+4) ने इसके बाद पेनल्टी पर गोल दागकर हांगकांग की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने गेंद को कैथ के दाईं ओर से गोल में पहुंचाया। कैथ को इंजरी टाइम के फाउल के लिए पीला कार्ड भी दिखाया गया।

शुरूआती एकादश से बाहर रहे अनुभवी सुनील छेत्री

इससे पहले भारत के कोच मनोलो मारक्वेज ने अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश से बाहर रखा। काई टेक स्टेडियम में स्थानीय दर्शक मेजबान टीम के समर्थन में बड़ी संख्या में जुटे थे। AFC Asian Cup Qualifier के इस मुकाबले में भारत ने पहले हाफ में कुछ मौके बनाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हॉन्गकॉन्ग ने हालांकि गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा। एक बार फिर शुरुआती 45 मिनट में फिनिशिंग की कमी ने भारतीय टीम को निराश किया। हाफ टाइम से पहले जो मौके मिले उनमें से 35वें मिनट में भारतीय टीम गोल करने के सबसे करीब थी लेकिन आशिक कुरुनियन ने लिस्टन कोलासो के क्रॉस पर शॉट बाहर मार दिया। लिस्टन कोलासो ने लंबी दूरी से एक शक्तिशाली शॉट लगाया लेकिन वह सीधे गोलकीपर के दस्तानों में चला गया।

WTC Final कल से, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 घोषित, लॉर्ड्स में होगी भिड़ंत

लगातार हाथ आए मौके गंवाता रहा भारत

हाफ टाइम से पहले हॉन्गकॉन्ग को गोल करने का मौका मिला लेकिन फ्री किक पर कैथ के चूकने के बाद आशीष राय ने संकट को टाल दिया। भारतीय कोच मनोलो ने दूसरे हाफ में कुरुनियन और ब्रैंडन फर्नांडिस की जगह नाओरेम सिंह के साथ सुनील छेत्री को मैदान में उतारा। भारत ने दूसरे हाफ में भी मौके बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच के 81वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे के पास पर छेत्री चूक गए। हॉन्गकॉन्ग से हार भारत के लिए झटका है। भारत ने इससे पहले मार्च में घरेलू मैदान पर अपने पहले AFC Asian Cup Qualifier मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था।

Share this…