WTC Final कल से, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 घोषित, लॉर्ड्स में होगी भिड़ंत

641
Advertisement

लंदन। WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 सीजन का फाइनल कल से लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने WTC Final के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग-11 जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी।

WTC Final से एक दिन पहले आज दोनों टीमों की प्लेइंग-11 जारी कर दी गई है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन करेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि ऐडन मार्करम के साथ रायन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में

ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरे साइकल के फाइनल में पहुंची है। टीम ने भारत को हराकर पिछले साइकल का टाइटल जीता था। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC Final मैच खेलने जा रही है। मौजूदा फाइनल डब्ल्यूटीसी का तीसरा फाइनल है। पहले दोनों मौकों पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

Colvin Shield : चौथे दिन जोधपुर का धमाका, 12 मैचों में आज लगे 6 शतक, 5 गेंदबाजों ने मारा पंजा

कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क को गेंदबाजी की कमान

ऑस्ट्रेलिया की टीम में पेस अटैक के लिए पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है। तीनों की वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं। स्पिन की कमान नाथन लॉयन के हाथों में होगी। स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका नहीं मिल सका है। कैमरून ग्रीन बैक की सर्जरी के बाद पहला मैच खेलने वाले हैं। ब्यू वेबस्टर भी प्लेइंग में जगह हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

&

WTC Final : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरेने, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Share this…