Jaipur Sports : राजस्थान कराटे टीम ने की खेल मंत्री से मुलाकात

1144
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : देहरादून में 12 से 15 जून को नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में राजस्थान की भी टीम हिस्सा ले रही है। टीम के सदस्यों ने आज प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की।

खुद ओलंपिक मेडलिस्ट राठौड़ ने खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की और मेडल जीतकर आने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजस्थान टीम के कोच महेश कायथ, सेक्रेटरी अनिल कल्याण, दिनेश भाटी, धीरज मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें:

Badminton : सीनियर वर्ग में अन्वी-उत्सवा में खिताबी मुकाबला, U-15 में रिद्धि बत्रा का धमाका, टॉप सीड को शिकस्त

Colvin Shield : चौथे दिन जोधपुर का धमाका, 12 मैचों में आज लगे 6 शतक, 5 गेंदबाजों ने मारा पंजा

FIFA Club World Cup 14 जून से, 125 मिलियन डॉलर के लिए भिड़ेंगी 32 टीमें; शेड्यूल जारी

Share this…