पटियाला। भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 21 वर्षीय मुरली ने 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Federation Cup Senior Athletics Championships) में 8.26 मीटर की छलांग लगाते हुए ओलंपिक मार्क को पार किया।
Sreeshankar qualifies for Olympics!#TOPSAthlete long jumper #Sreeshankar has qualified for #Tokyo2020 with a national record jump of 8.26m at the Federation Cup. He surpassed his own record of 8.20m and the Olympic qualifying mark of 8.22m. #GemsofSAI #JeetengeOlympics pic.twitter.com/bITpT8EiXO
— SAIMedia (@Media_SAI) March 16, 2021
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS, Patiala) में आयोजित चैंपियनशिप में इसके साथ ही मुरली ने 8.20 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
That’s a ticket for #Tokyo2020 for Murli Sreeshankar in that pic.
Sree jumped 8.26m in his 5th attempt & improved his own National Record! Prev. record 8.20m
Well done champ!@SonySportsIndia pic.twitter.com/WSgBuWp6hs
— Athletics Federation of India (@afiindia) March 16, 2021
केरल के पलक्कड़ के 21 वर्षीय एथलीट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने फरवरी में संपन्न हुई इंडियन ग्रां प्री में चौथी बार आठ मीटर से अधिक की छलांग लगाई थी और गोल्ड मेडल जीता था।
तो इस कारण मियामी और चार्ल्सटन ओपन में भाग नहीं लेंगी Sania Mirza
नेशनल रिकाॅर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं Annu Rani
भारतीय महिला जेवलिन थ्रोअर Annu Rani ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वें फेडरेशन कपी सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया नेशनल रिकाॅर्ड कायम किया। अनु ने रिकाॅर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर तो कब्जा जमाया। लेकिन वो Tokyo Olympics क्वालीफिकेशन से आधा मीटर से चूक गईं। Annu Rani ने 63.24 मीटर की दूरी तक भाला फेंका लेकिन ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 64 मीटर का था।
ICC: Poonam Raut की लंबी छलांग, बल्लेबाजों में शीर्ष 20 में पहुंची
पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप में COVID-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए को सिर्फ एथलीटों और अधिकारियों के साथ बायो बबल्स में इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। Annu Rani ने अपने पहले प्रयास में 61.45 मीटर थ्रो के साथ अच्छी शुरुआत की थी। 28 वर्षीय ने 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अपने तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड बनाने से पहले उन्होंने दूसरे प्रयास में 60 मीटर के निशान को छूआ।