नई दिल्ली। Doha Diamond League में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने बीती रात एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जैवलिन थ्रो में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। नीरज पिछले काफी समय से 90 मीटर का थ्रो फेंकने की कोशिश कर रहे थे और दोहा डायमंड लीग में उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली। यह नीरज के करियर का बेस्ट थ्रो है। इससे पहले जब नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था तब भी वह 90 मीटर का थ्रो नहीं फेंक पाए थे।
Neeraj Chopra joins the 90M 𝐂𝐋𝐔𝐁 🔥 👏 🇮🇳 Neeraj Chopra finally broke the 90m barrier for the first time in his career, with a throw of 90.23 at the Doha Diamond League. #NeerajChopra pic.twitter.com/zopYfa45Xk
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) May 16, 2025
हालांकि दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा
इससे पहले नीरज का करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था जो उन्होंने 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था। आपको बता दें कि पांच राउंड खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। Doha Diamond League में जर्मनी के जूलियन वेबर नंबर एक पर रहे। उन्होंने पांचवें एटेम्पट में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 85.64 मीटर, जूलियन वेबर ने 83.82 मीटर और जूलियस येगो ने 68.81 मीटर का थ्रो किया। वहीं, भारत के एक अन्य भालाफेंक एथलीट किशोर जेना ने पहले प्रयास में 68.07 मीटर के थ्रो फेंका था।
RCB vs KKR: आज बारिश की आशंका के बीच प्लेऑफ की जंग, प्लेइंग XI पर टिकी निगाहें
ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई बने नीरज चोपड़ा
आपको बता दें कि Doha Diamond League में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाडिय़ों की लिस्ट में टॉप पर हैं। ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का थ्रो फेंका है।
Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलानः अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी; करुण नायर की एंट्री
बोले नीरज: मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी
27 वर्षीय एथलीट नीरज ने अपने करियर का शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, उन्हें इस सीजन में आगे भी 90 मीटर से अधिक की दूरी तक भाला फेंकने का भरोसा है। चोपड़ा ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और प्रशंसक इस वर्ष उनसे 90 मीटर से अधिक की दूरी तक भाला फेंकने की उम्मीद कर सकते हैं। नीरज यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे एशियाई और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बन गए। Doha Diamond League के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं 90 मीटर के मार्क से बहुत खुश हूं, लेकिन यह थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव है। मैं अपने कोच के साथ जैलविन थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ मिलकर काम करना शुरू किया था। मैं अभी भी चीजें सीख रहा हूं।