Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलानः अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी; करुण नायर की एंट्री

1254
Advertisement

मुंबई। Team India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। BCCI ने जानकारी दी कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से टीम से जुड़ेंगे।

नायर, शार्दूल की वापसी

Team India A में करुण नायर, शार्दूल ठाकुर और ईशान किशन जैसे बड़े नाम हैं। तनुष कोटियान, आकाश दीप भी शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है।

IPL 2025 पर विदेशी खिलाड़ियों को ज्ञान बांट रहे मिचेल जॉनसन, विवादास्पद बयान से विवाद

सीनियर प्लेयर्स भी टीम में शामिल

इस टीम में कई सीनियर टीम के प्लेयर्स को जगह दी गई है। इनमें ओपनर यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, शार्दूल ठाकुर जैसे नाम हैं।

IPL 2025 : पंगा खत्म, अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India – A का स्क्वॉड:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर) नीतीश कुमार रेड्‌डी, शार्दूल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

Share this…