Home sports Beijing Winter Olympics 2022 पर कोरोना का अटैक, पहले दिन सामने आए...

Beijing Winter Olympics 2022 पर कोरोना का अटैक, पहले दिन सामने आए 45 नए केस

0

नई दिल्ली। चीन के बीजिंग में शुक्रवार को विंटर ओलंपिक 2022 (Beijing Winter Olympics 2022) का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। लेकिन अब इसके तुरंत बाद ही बीजिंग में कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं। बीजिंग ओलंपिक के ऑर्गनाइजर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी तक 45 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

U-19 WC Final आज, जानिए मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी खलल ?

20 से अधिक खिलाड़ी और स्टाफ

जानकार सूत्रों के अनुसार ओलंपिक विलेज में जो 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें 20 से अधिक खिलाड़ी या स्टाफ हैं, जबकि अन्य लोग वो हैं जो एयरपोर्ट से सीधे विलेज में आए हैं। इनमें मीडिया से जुड़े लोग, इवेंट से जुड़े लोग और बाकी शामिल हैं। हालांकि, ऑर्गनाइजर्स की ओर से बयान दिया गया है कि उन्हें उम्मीद थी कि इवेंट शुरू होने के तुरंत बाद इस तरह के मामले सामने आएंगे, ऐसे में उनकी तैयारी पूरी है।

Pro Kabaddi League : आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे हरियाणा स्‍टीलर्स को चुनौती

23 जनवरी से अब तक 353 केस 

ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो कोरोना केस की संख्या कम होगी. क्योंकि उद्घाटन समारोह की वजह से मेहमानों की संख्या ज्यादा थी, इसके अलावा खेल आगे बढ़ेगा तो इवेंट्स और भीड़ कम होती रहेगी। बता दें कि 23 जनवरी से अबतक विंटर ओलंपिक के क्षेत्र में 353 कोरोना के केस आ चुके हैं।

JCL 2022 : गौरव का तूफानी शतक,  वार्ड 143 ने जीते सभी मैच

भारत के आरिफ खान ने थामा था तिरंगा

 भारत की ओर से अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान Beijing Winter Olympics 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्र की परेड में भारतीय ध्वज फहराते दिखाई दिए। उद्घाटन समारोह प्रतिष्ठित बर्डस नेस्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसने 2008 में ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह की भी मेजबानी की थी। भारत राष्ट्रों की परेड में 23वां देश था और 31 वर्षीय स्कीयर लाल जैकेट पहने भारतीय ध्वज लिएहुए थे, साथ में कुछ सहयोगी कर्मचारी भी थे। इस साल, शीतकालीन ओलंपिक इतिहास में पहली बार प्रत्येक राष्ट्र के दो ध्वजवाहक थे, एक पुरुष और एक महिला. बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने जम्मू-कश्मीर के स्कीयर की सराहना करते हुए कहा कि बीजिंग 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र एथलीट हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version