Home sports Chess Olympiad: भारतीय टीम ने किया कमाल, यूएसए को हराकर जीता ऐतिहासिक...

Chess Olympiad: भारतीय टीम ने किया कमाल, यूएसए को हराकर जीता ऐतिहासिक गोल्ड

0
Chess Olympiad

Chess Olympiad में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

बुडापेस्ट। Chess Olympiad: भारत ने चेस ओलिंपियाड की ओपन कैटेगरी में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत लिया है। ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार टीम इवेंट का गोल्ड जीता है। बुडापेस्ट में 10वें राउंड के मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 2.5-1.5 से हराया। भारत के कुल 19 पॉइंट्स हो गए हैं। 10 राउंड में भारत ने 9 में जीत हासिल की है और 1 राउंड ड्रॉ खेला है। रविवार को आखिरी राउंड का मुकाबला होना है। भारतीय टीम इस राउंड में हारती भी है तो भी टीम का पहले स्थान पर रहना लगभग पक्का है। भारत के ओपन कैटेगरी में गोल्ड विनर बनने की आधिकारिक घोषणा 11वें राउंड के खेल के बाद होगी।

पहली बार पुरुष टीम ने किया गोल्ड मेडल पक्का

ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने बुडापेस्ट में 45वें Chess Olympiad में संयुक्त राज्य अमेरिका के फैबियानो कारुआना को हराकर भारतीय पुरुष टीम का स्वर्ण पदक पक्का कर दिया। आज होने वाले मुकाबलों के अंतिम दौर में दोनों भारतीय टीमें ओलंपियाड स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं। ओपन सेक्शन की टीम ने शनिवार देर रात यूएसए को हराया। यूएसए टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त है, लेकिन अंतिम चरण में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

IND vs BAN: आज इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, टूटेगा 92 सालों का रिकॉर्ड

गुकेश ने वर्ल्ड नंबर 2 को हराकर मचाया धमाल

नवंबर 2024 में सिंगापुर में अगला विश्व चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए तैयार डी गुकेश ने भारत के लिए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को हराया। जबकि अर्जुन इरिगैसी ने एक और लंबे मैराथन गेम के बाद लीनियर डोमिन्गुएज पेरेज को हराकर Chess Olympiad में वेस्ले सो से प्रगनानंद की हार की भरपाई की। विदित गुजराती ने लेवोन एरोनियन के खिलाफ ड्रॉ खेला।

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का लक्ष्य, पंत-गिल के शतक

महिला टीम ने भी किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम Chess Olympiad स्टैंडिंग में 10वें राउंड में दूसरे स्थान पर थी। उसने चीन की कमजोर माने जाने वाली टीम को हराया, क्योंकि उस टीम में महिला विश्व चैंपियन या महिला विश्व चैंपियन के ताज की दावेदार रहीं टैन झोंगयी, होउ यिफान, जू वेनजुन और लेई टिंगजी जैसे सभी शीर्ष खिलाड़ी शामिल नहीं थीं। चीन के खिलाफ दिव्या देशमुख ने ही जीत हासिल की, जबकि अन्य सभी भारतीयों ने ड्रॉ खेला। यह दिव्या देशमुख की जीत ही थी जिसने भारत को विजय दिलाई। जॉर्जिया के कजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने की संभावना को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारतीय महिलाएं भी शीर्ष स्थान हासिल करेंगी।

Exit mobile version