नई दिल्ली। कोलकाता के मित्राभ गुहा (Mitrabha Guha) तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करके भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। बीस वर्षीय गुहा ने सर्बिया के नोवी साद में चल रहे ग्रैंडमास्टर थर्ड सेटर्डे मिक्स 220 टूर्नामेंट में अंतिम नॉर्म हासिल करके ग्रैंडमास्टर खिताब अपने नाम कर लिया।
जानिए, Glen Maxwell ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से क्यों किया मना
छह जीत और दो ड्रॉ से सात अंक जुटाए
नौवें दौर में सर्बिया के ग्रैंडमास्टर निकोला सेडलाक को शिकस्त देने वाले Mitrabha Guha ने अब तक छह जीत और दो ड्रॉ से सात अंक जुटाए हैं। उन्हें सातवें दौर में रूस के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर जाखारत्सोव के खिलाफ एकमात्र हार मिली। गुहा ने दूसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म बांग्लादेश में शेख रसेल ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में हासिल किया था।
ICC : Asif Ali अक्टूबर महीने के बेस्ट खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गए, इन दिग्गजों को पछाड़ा
तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन
भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने लिडोरेस अबे ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। अठारह वर्षीय अर्जुन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहली नौ बाजियां जीती। उन्होंने 107.2 ब्लिट्ज रेटिंग अंक हासिल किए जिससे वह 2730 ईएलओ रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के शीर्ष 30 खिलाड़ियों में पहुंच गए।
Lindores Abbey Blitz Chess Tournament : भारत के अर्जुन ने तीसरा स्थान हासिल किया
भारतीय महिला फुटबॉल टीम 25 नवंबर को ब्राजील से खेलेगी
भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में 25 नवंबर को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान पहली बार विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील से खेलेगी। विश्व की 57वें नंबर की भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में 25 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में 37वें नंबर की टीम चिली और 56वें नंबर की वेनेजुएला का भी सामना करेगी।
मार्ता वियरा डा सिल्वा करेंगी टीम की अगुवाई
विश्व कप 2007 का उप विजेता और 2004 और 2008 के ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्राजील दुनिया की सातवें नंबर की टीम है। उसकी अगुवाई स्टार खिलाड़ी मार्ता वियरा डा सिल्वा करेंगी। एशिया कप अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।