World Boxing Championship: नहीं दिखेगा मैरीकॉम के पंच का दम, नाम लिया वापस

0
428
World Boxing Championship 6 Time Champion MC Mary Kom Will not participate
Advertisement

नई दिल्ली। World Boxing Championship: छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम इस साल होने वाली मुक्केबाजी महिला विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी। मैरीकॉम (MaryKom) ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने इस संबंध में औपचारिक जानकारी देते हुए कहा कि वो अभी चोटिल हैं और रिकवरी की तैयारियों में जुटी हैं। लिहाजा World Boxing Championship में खेलना उनके लिए संभव नहीं हैं।

गौरतलब है कि आईबीए विश्व चैंपियनशिप इस साल एक मई से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित की जाएगी। मैरीकॉम 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। ऐसे में इस चैंपियनशिप में उनके नहीं उतरने से उनके फैंस को काफी निराशा होगी। लेकिन सभी यही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापस रिंग में उतरें। मैरीकॉम ने इस बारे में कहा, ’मैं चोट के कारण IBA World Boxing Championship 2023 में भाग नहीं ले पाऊंगी। मैं जल्द ही ठीक होने की कोशिश कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस चैंपियनशिप से और अधिक चैंपियन मिल सकते हैं। मैं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देती हूं।’

Mary Kom: सरकार ने लगाई प्रतिमा, अब ओलंपियन बॉक्सर के पति की आपत्ति पर विवाद

विश्व चैंपियनशिप की सबसे सफल मुक्केबाज

अब तक के महानतम भारतीय एथलीटों में से एक मैरीकॉम World Boxing Championship के इतिहास में सबसे सफल मुक्केबाज हैं। वह पहली सात विश्व चैंपियनशिप में से प्रत्येक में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं, और आठ विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली एकमात्र मुक्केबाज (पुरुष या महिला) हैं। मैरी दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। इसके बाद वर्ष 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज भी बनीं। उन्होंने 2021 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता था।

MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले हुई थीं चोटिल

मैरीकॉम को पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) से बाहर होना पड़ा था क्योंकि घुटने की चोट के कारण चयन ट्रायल में ही हिस्सा नहीं ले पाई थीं। 48 किग्रा सेमीफाइनल के शुरुआती दौर में ही उनका बायां घुटना मुड़ गया था। बाउट के पहले ही राउंड में एक मुक्के से बचने की कोशिश में मैरीकॉम कैनवस पर गिर गई थीं। इसके बाद उन्होंने मैच बीच में ही छोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here