Home sports Boxing MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज

MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज

0
Legendary Boxer MC Mary Kom Undergo Knee Surgery, missed CWG 2022 due to injury

चैंपियन बॉक्सर ने कहा-अभी मुझमें बहुत बॉक्सिंग बाकी..संन्यास का सोचा तक नहीं, फिट होकर जल्दी ही करूंगी वापसी

नई दिल्ली। MC Mary Kom: भारत की चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) जल्द पूरी तरह से फिट होकर बॉक्सिंग रिंग में नजर आ सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी दिक्कतों के कारण वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हिस्सा नहीं ले सकी थीं। लेकिन दिग्गज मुक्केबाज ने उनके रिटायरमेंट से जुड़े कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह यकीनी तौर पर जल्द बॉक्सिंग रिंग में कमबैक करेंगी। बता दें कि छह बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन को चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और मौजूदा वक्त में वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद रिंग पर उतरने के लिए कमर कस रही है।

T-20 World Cup: टीम इंडिया को एक और झटका..दीपक चाहर भी चोटिल

मैरीकॉम ने रिटायरमेंट की योजना से किया इनकार

MC Mary Kom ने अपनी रिटायरमेंट कि खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे बिल्कुल भी रिटायर नहीं होना चाहती। उन्होंने कहा कि मैं वापसी करना चाहती हूं और मुझमें वह हिम्मत है। इतने सारे लोग मुझे प्यार करते हैं और मेरा समर्थन करते हैं। मैं संन्यास नहीं लूंगी, बल्कि वापसी करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि कम से कम रिटायरमेंट से पहले फिर से देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। शेड्यूल के अनुसार योजना बनाऊंगी और सोचूंगी कि मुझे कौन सी प्रतियोगिता खेलनी चाहिए। मैं एक बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हूं।

IND W VS BAN W: आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया..अब हार मंजूर नहीं

नए हुनर के साथ वापसी करेंगी मैरीकॉम

इस साल की शुरूआत में मैरीकॉम घुटने की चोट के कारण बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई थीं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता MC Mary Kom ने बताया कि उन्होंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और जल्द ही बॉक्सिंग रिंग में फिर से आने के लिए कुछ नए तरीके अपनाएंगी। मैरी कॉम ने कहा कि डनहोंने अपनी रिहैब और ट्रेनिंग शुरू कर दी है और खुद की तरक्की पर नजर बनाए हुए है। पूरी तरह से ठीक होने पर कुछ स्पेशल ट्रेनिंग की भी तैयारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version