T-20 World Cup: टीम इंडिया को एक और झटका..दीपक चाहर भी चोटिल

0
190
T20 World Cup Another blow to Team India, Deepak Chahar also injured
Advertisement

विश्वकप स्क्वॉड के स्टैंडबाय प्लेयर्स में शामिल है चाहर, ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी चोट, वनडे सीरीज खेलने पर संशय

मुंबई। T-20 World Cup से पहले भारतीय टीम को एक और करारा झटका लगा है। विश्वकप स्क्वॉड के स्टैंडबाय प्लेयर्स में शामिल दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले ही चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह चाहर को भारत के मेन स्क्वॉड में शामिल किए जाने पर चर्च रही थी, लेकिन उन्हें लगी चोट के कारण अब ये योजना भी खटाई में पड़ सकती है।

MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज

वनडे सीरीज में खेलने पर भी संशय, पहले मैच से भी थे बाहर

दीपक चाहर का साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के खिलाफ बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है] उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी है। बता दें कि टखना मुडऩे के कारण Deepak Chahar उस भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है।

IND W VS BAN W: आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया..अब हार मंजूर नहीं

शमी अगले तीन से चार दिनों में जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

अभी टी-20 विश्वकप टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लिया जाएगा जो धीरे-धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। BCCI सूत्र के मुताबिक अगर मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होंगे। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे।

Lionel Messi: संन्यास पर मैसी का बड़ा ऐलान..खेलेंगे आखिरी विश्वकप

नेट बॉलर के रूप में मुकेश और सकारिया पहुंचे ऑस्ट्रेलिया

मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) और चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) बतौर नेट गेंदबाज टी-20 टीम से जुड़ गए हैं। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी-20 विश्वकप टीम से जुड़ चुके हैं। ये दोनों गेंदबाज गुरुवार को टीम के साथ रवाना हुए थे। वे पर्थ में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पर्थ में भारत के ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुताबिक उन्हें तीन दिन यानी 8, 9 और 12 अक्टूबर तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here