इम्फाल। Mary Kom Controversy: ओलंपिक मैडलिस्ट बॉक्सर एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। विवाद है मणिपुर सरकार द्वारा ओलंपिक पार्क में लगी उनकी प्रतिमा को लेकर। सरकार ने इम्फाल के इस पार्क में प्रदेश के 19 ओलंपियंस की प्रतिमाएं लगाई हैं, जिनमें मैरीकॉम भी शामिल हैं। लेकिन अब उनके पति ओनलेर करोंग ने इस प्रतिमा पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उनकी पत्नी इससे खुश नहीं हैं।
MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज
ओनलेर ने एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि पार्क में लगाई गई प्रतिमा छह बार की महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियन और ओलंपिक मैडलिस्ट Mary Kom जैसी नजर नहीं आती है। यही कारण है कि मैरीकॉम भी इससे खुश नहीं हैं। ओनलेर के बयान के बाद इस मामले को लेकर मैरीकॉम के भाई जिम्मी कॉम सामने आए। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मसले की जानकारी है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पार्क के उद्घाटन से पहले प्रतिमा को बदल दिया जाएगा। अभी पार्क के उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है।
Mary Kom ने TOPS स्कीम में आने से किया इनकार, कहा-युवा बॉक्सर्स को दें मौका
जिम्मी कॉम ने कहा, ’’ओनलेर ने जो कुछ भी Mary Kom की प्रतिमा के बारे में कहा है वह उनका निजी नजरिया है। हमें इस बात की चिंता है कि ओनलेर के बयान का गलत अर्थ निकाला जा सकता है क्योंकि हमारे राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिमाओं को लगाया गया है। ऐसे में गलत संदेश नहीं जाना चाहिए।
Tokyo Olympics: Mary Kom ने दिखाया पंच का दम, एकतरफा अंदाज में जीता पहला राउंड
गौरतलब है कि खुद मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने दो दिन पहले अपने आधिकारिक फेसबुक पेज कहा था कि पार्क उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। एन बिरेन सिंह ने यह भी लिखा कि हर कोई अब हमारे महान ओलंपियन की प्रतिमाओं को देख सकता है जो हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा था कि मणिपुर के हमारे ओलंपियनों के सम्मान में मणिपुर ओलंपियन पार्क का निर्माण किया गया था। यह सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं है बल्कि इससे युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।