Commonwealth Games: बॉक्सर लवलीना ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, कहा- आठ दिन पहले मेरी ट्रेनिंग रोकी

0
338
Commonwealth Games 2022 Boxer Lovlina Borgohain alleges mental harassment, said- my training Stopped eight days before games
Advertisement

नई दिल्ली। Commonwealth Games: टोक्यो ओलंपिक मैडलिस्ट महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक पहले मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का अरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। लवलीना अभी बर्मिंघम में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके कोच के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा, जिससे वो परेशान हैं। राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक 8 दिन पहले उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई है। लवलीना ने मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े किए हैं।

लवलीना ने ट्विटर पर लिखा- आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत प्रताड़ना हो रही है। हर बार मेरे कोच, जिन्होंने मुझे ओलंपिक में पदक लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरी ट्रेनिंग और मेरे कॉम्पिटिशन में दखल डालते हैं और मुझे प्रताड़ित करते हैं। इनमें से मेरी एक कोच संध्या गुरुंग द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित भी हैं। मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत लेट से शामिल किया जाता है।

विश्व एथलेटिक्स के बाद अब Neeraj Chopra की नजरें डायमंड लीग खिताब पर

लवलीना ने लिखा- इसके चलते मेरी पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुई थी। इस राजनीति की वजह से मैं राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में अपने प्रदर्शन को खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़कर पदक ला पाऊं। जय हिंद।

विंडीज को हरा Team India ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

लवलीना ने टोक्यो में जीता था पदक

लवलीना ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था। उन्होंने ओलंपिक में 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर ओलंपिक में अपना पदक पक्का किया था। हालांकि लवलीना ने ये आरोप किस पर लगाए हैं, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम भी नहीं लिया है। लेकिन उनकी पोस्ट से यह बात साफ होती है कि भारत की इस टॉप बॉक्सर के साथ खेल गांव में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।

IND vs WI 2nd ODI Live: अक्षर के धमाकों में उड़ी विंडीज, भारत 2 विकेट से जीता

बीएफआई की लिस्ट में नहीं था नाम

जानकारी के मुताबिक, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी बीएफआई ने खिलाड़ियों और स्टाफ की जो पहली लिस्ट भेजी थी, उसमें संध्या गुरुंग का नाम नहीं था। इसके बाद बीएफआई ने एक अपडेटेड लिस्ट भेजी थी, उसमें भी संध्या को नहीं रखा गया था। बाद में लवलीना की मांग पर संध्या का नाम भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भेजा गया। ऐसे में साई ने संध्या को भेजने के लिए हामी भर दी थी। अब जब संध्या बर्मिंघम (Commonwealth Games) पहुंचीं तो उन्हें खेल गांव में एंट्री नहीं दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here