विंडीज को हरा Team India ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

427
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वन-डे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ में भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से जीत हासिल कर ली है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल में हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार 12 वन-डे सीरीज हराकर विश्व रिकॅर्ड बना लिया है। दरअसल अब भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

Krunal Pandya बने बेटे के पिता, नाम रखा कवीर, बधाईयों का तांता लगा

भारत ने पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ा

भारत से पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान पहली ऐसी टीम थी जिसने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने ये कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से लकर साल 2021 के बीच किया था। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया और किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई। भारत ने ये कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया और टीम इंडिया ने 2007 से लेकर 2022 के बीच कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं।

पीएम मोदी ने दी Neeraj Chopra को बधाई, जानें नीरज के चैंपियन बनने की कहानी

अक्षर की विस्फोटक पारी ने दिलाई जीत

312 रन के असाधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India के मिडिल ऑर्डर में इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने पहले 3 विकेट कप्तान शिखर धवन (13), शुभमन गिल (43) और सुर्यकुमार यादव (9) के रूप में सिर्फ 79 रन पर ही गंवा दिये थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने 93 गेंदों में 99 रन की साझेदारी कर स्कोर को संभाला।

श्रेयस ने 71 गेंदों में 63 रन तथा संजू ने 51 गेंदों में 54 रन बनाए। इन दोनों बल्लबाजों के आउट होने के बाद मुसीबत में दिख रही भारतीय टीम को दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 33 गेंदों में 51 रन की साझेदारी कर संभाला। लेकिन, दीपक भी 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार की ओर जाती दिख रही Team India को ऑलरांडर अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक पारी खेल जीत दिला दी। अक्षर ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, जेयडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और अकेल होसैन ने 1-1 विकेट लिए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply