Home sports Boxing Paris Olympics: एशियन गेम्स से भी मिलेगा बॉक्सिंग में ओलंपिक कोटा

Paris Olympics: एशियन गेम्स से भी मिलेगा बॉक्सिंग में ओलंपिक कोटा

0
Asian Games 2022 qualifying tournament for boxing event of Paris Olympics 2024

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024: अगले साल होने वाले एशियन गेम्स 2022 (Asian Games 2022) के बॉक्सिंग इवेंट से अब बॉक्सर्स को Paris Olympics 2024 का कोटा भी मिल सकेगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अनुसार एशियन गेम्स 2022 पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफायर के तौर पर काम करेगा।

Mary Kom ने TOPS स्कीम में आने से किया इनकार, कहा-युवा बॉक्सर्स को दें मौका

दरअसल, IOC ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग इवेंट के लिए एक नए क्वालिफिकेशन सिस्टम को हरी झंडी दिखाई है। इसके अनुसार अब एशियन गेम्स और यूरोपियन गेम्स Paris Olympics 2024 के क्वालीफायर टूर्नामेंट के तौर पर जाने जाएंगे। आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा, ’’नया क्वालिफिकेशन सिस्टम खिलाड़ियों को इन टूर्नामेंट्स के जरिए से ओलंपिक में सीधे तौर पर क्वालीफाई करने का मौका देगा। इसमें राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) के क्षेत्रीय मल्टी-स्पोर्ट इवेंट को ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।”

Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत ग्रुप डी में, कुल 16 टीमों में खिताबी भिड़ंत

ये टूर्नामेंट होंगे पेरिस ओलंपिक के बॉक्सिंग क्वालिफायर

IOC ने आगामी एशियन गेम्स, यूरोपियन गेम्स, पैन-अमेरिकन गेम्स, पेसिफिक गेम्स और ठीक इसी तरह का अफ्रीका का मल्टी-स्पोर्ट इवेंट (तारीख अभी तय होना बाकी) को Paris Olympics 2024 बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के लिए महाद्वीपीय क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में तय कर दिया है। इन सभी टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाले बॉक्सर्स के लिए ओलंपिक कोटा निर्धारित होगा। साथ ही आईओसी ने यह भी साफ कर दिया है कि एशियन गेम्स सहित सभी महाद्वीपीय मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिताएं जो विभिन्न कारणों से आयोजित नहीं की जा सकी थीं, उन्हें अगले साल आयोजित किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन हांसिल करने का मौका मिल सके।

Virat Kohli ने की रिकी पोंटिंग बराबरी, अब निशाने पर मास्टर ब्लास्टर

सितंबर 2022 में होने थे एशियन गेम्स

एशियन गेम्स 2022 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस साल सितंबर में आयोजित होने थे, लेकिन चीन के मेजबान शहर हांग्जो और उसके आस-पास के इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। एशियन गेम्स अब 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट्स के अलावा 2024 में ओलंपिक से ठीक पहले दो वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी क्षेत्रों के बॉक्सर्स को Paris Olympics 2024 के लिए कोटा हासिल करने के लिए एक और मौका मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version