Virat Kohli ने की रिकी पोंटिंग बराबरी, अब निशाने पर मास्टर ब्लास्टर

0
510
Asia Cup 2022 Most Centuries Virat Kohli Equals Ricky Ponting Record, Now Only Behind Sachin Tendulkar
Advertisement

दुबई। Virat Kohli: Asia Cup 2022 में गुरूवार देर रात अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की बराबरी कर ली है और वे सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे हैं।

विराट कोहली का यह इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा। Virat Kohli टेस्ट में अब तक 27, वनडे में 43 और टी-20 में एक शतक लगा चुके हैं। उनके बल्ले से यह शतक करीब 33 महीने बाद आया। इस शतक के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कम पारियों में ही तोड़ दिया पोटिंग का रिकॉर्ड

पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाए थे। जिसमें से 41 शतक टेस्ट में और 30 शतक वनडे में लगाए। पोंटिंग ने इसके लिए 668 पारियां खेली थीं। वहीं, कोहली ने महज 522 पारियों में ही पोटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। Virat Kohli अब इंटरनेशनल शतकों के मामले में बस भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। तेंदुलकर ने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे।

Neeraj Chopra ने जीता डायमंड लीग फाइनल, ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय

क्या कहती है रिकॉर्ड बुक

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़े। जबकि वनडे में उनके नाम 49 शतक हैं। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में शतक जड़ा। 61 गेंदों में 122 रन की अपनी नाबाद पारी में कोहली ने 12 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। यह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनका पहला शतक रहा। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में चार शतक जड़े हैं।

IND vs AFG: विराट का शतक, भुवी का पंजा, 101 रनों से जीती टीम इंडिया

कोहली ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

Virat Kohli द्वारा खेली गई पारी टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए थे। टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है। फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here