Belgrade Indoor Competition : मोंडा ने अपने ही रिकॉर्ड में किया एक सेंटीमीटर का सुधार

0
433
Advertisement

नई दिल्ली। स्वीडन के ओलंपिक चैंपियन माेंडा डुपलेंटस ने ब्रेलग्रेड इंडोर प्रतियोगिता (Belgrade Indoor Competition) में 6.19 मीटर के साथ अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने फरवरी 2020 में ग्लासगो में बनाए 6.18 मीटर के अपने प्रदर्शन को सुधारा है।

WI vs Eng : बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, पहले दिन का स्कोर 286/6

डुपलेंटस को तीसरे प्रयास में मिली सफलता 

डुपलेंटस ने पहले प्रयास में 5.61, 5.85 और 6.00 के प्रयास किए। फिर 6.19 पर उन्होंने दो बार मिस किया। तीसरे और अंतिम प्रयास में उनका घुटना बार से छू गया लेकिन वह गिरा नहीं और उन्होंने मैट पर कूदते ही दुबारा हवा में छलांग लगाकर मुट्टी बांधकर पंच करते हुए जश्न मनाया।

Grandiscacchi Cattolica International Open के  नारायणन बने चैंपियन

25 माह में चौथा विश्व कीर्तिमान 

स्वीडन के 22 साल के माेंडा डुपलेंटस का यह चौथा विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने फरवरी 2020 में पहले 6.17 मीटर के साथ पोलैंड के तोरन में लंदन ओलंपिक के चैंपियन रेनाड लेवेलेनी का कीर्तिमान तोड़ा। फिर ग्लासगो में एक सेंटीमीटर का सुधार किया। उसके बाद उसी साल सितंबर में रोम डायमंड लीग में 6.15 मीटर के साथ आउटडोर विश्व रिकॉर्ड बनाया जो दिग्गज सर्गेई बुबका (6.14) ने जुलाई 1994 में बनाया था।

Lance Klusener होंगे जिम्बाब्वे के नए बल्लेबाजी कोेच

Asian Youth & Junior Boxing : माही सहित 4 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे

माही सिवाच और पलक जाम्ब्रे सहित चार भारतीय लड़कियों ने एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को चारों खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में पहुंचकर पदक पक्का किया। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल में जगह बनाने वाली अन्य दो मुक्केबाज विनी (50 किग्रा) और यक्षिका (52 किग्रा) हैं।

माही ने भारत को अच्छी शुरुआत 

माही ने 46 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जॉर्डन की सादेन अलरामही को हराकर भारत के लिए दिन अच्छी की शुरुआत की। माही ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया। पलक ने भी 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में आक्रामक रवैया दिखाया और कजाकिस्तान की गौखर जरडेन को आसानी से 5-0 के शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here