Sudirman Cup 2021: चीन से हारकर क्वार्टरफाइनल से बाहर हुई भारतीय टीम 

859
Advertisement

नई दिल्ली। Sudirman Cup 2021:अपने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ग्रुप ए में रविवार को थाईलैंड से मिली 4-1 से हार के बाद टीम इंडिया अब चीन से भी 5-0 से हार गई है। इसी के साथ भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

IPL 2021: राजस्थान हारा लेकिन टॉप पर पहुंचे Sanju Samson

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट (Sudirman Cup 2021) में बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरी है। पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे खिलाड़ी यह प्रतियोगिता नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, टीम में किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन वे भी जीतने में नाकाम रहे। चीन के खिलाफ मिली हार के साथ भारतीय टीम के लिए बुधवार को फिनलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का महत्व खत्म हो गया है।

World Heart Day: साइकिल मैराथन में डॉक्टर्स देंगे फिटनेस का संदेश, आयोजन 29 को

भारतीय धुरंधरों की एकतरफा हार

11 बार की चैंपियन चीनी टीम को Sudirman Cup 2021 में भारत के खिलाफ पहले से ही जीत का दावेदार माना जा रहा था। थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने एक मैच जीता था लेकिन चीन के खिलाफ उसका खाता भी नहीं खुला। चीन के खिलाफ पहले मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी को लियू चेंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी ने 22-20, 21-17 से हराया। दूसरे मुकाबले में युवा अदिति भट्ट को ओलंपिक चैंपियन चेन यू फी ने 21-9, 21-8 से हराया। तीसरे मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज बी साई प्रणीत को शी युकी ने एकतरफा मुकाबले में 21-10, 21-10 से शिकस्त दी। प्रणीत की इस खिलाड़ी के खिलाफ यह पांचवीं हार रही।

IPL 2021: KKR का ये खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर, भारत वापस लौटा

Sudirman Cup 2021: पोनप्पा-रेड्डी को भी मिली हार 

चौथे मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दुनिया के 15वें नंबर की चीन की महिला डबल्स की जोड़ी झेंग यू और ली वेन मेई ने 21-16, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल मैच में किदांबी श्रीकांत और रुतुपर्णा पांडा को डू यू और फेंग यान जे ने 21-9, 21-9 से हराया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply