Singapore Open 2025 : पीवी सिंधू-प्रणॉय दूसरे दौर में, मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट से बाहर

105
Singapore Open 2025, PV Sindhu, HS Prannoy advanced in second round, Latest Sports Update
Advertisement

सिंगापुर। Singapore Open 2025 :दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (सिंगापुर। Singapore Open 2025 🙂 में शानदार शुरुआत की है। भारतीय स्टार शटलर ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा की वेन यु झांग को सीधे गेमों में हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

सिंधू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए महज 31 मिनट में मुकाबला 21-14, 21-9 से अपने नाम किया। शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और झांग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वहीं एचएस प्रणॉय ने भी अपना पहला मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।

अब असली चुनौती: यू फेई से होगी भिड़ंत

हालांकि, सिंधू के लिए सिंगापुर। Singapore Open 2025 टूर्नामेंट में आगे की राह आसान नहीं रहने वाली। दूसरे दौर में उनका सामना टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर 5 चीन की चेन यू फेई से होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले भी कई कड़े मुकाबले हो चुके हैं, और यह भिड़ंत टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक टक्कर में से एक हो सकती है।

Asian Athletics Championships 2025 : गुलवीर सिंह ने भारत को दिलाया स्वर्ण, सर्विन सेबेस्टियन ने जीता कांस्य

सिंधू की वापसी पर टिकी निगाहें

पिछले कुछ महीनों में चोटों और फॉर्म में गिरावट से जूझ रहीं पीवी सिंधू के लिए Singapore Open 2025 टूर्नामेंट आत्मविश्वास लौटाने का बड़ा मौका है। भारतीय बैडमिंटन प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि सिंधू इस जीत के सिलसिले को आगे भी जारी रखेंगी और एक बार फिर अपने स्वर्णिम फॉर्म में लौटेंगी।

Norway Chess 2025 : रोमांचक मुकाबले में हारे विश्व चैंपियन डी. गुकेश, टॉप पर पहुंचे मैग्नस कार्लसन

अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश 

सिंधू ने जहां विजयी आगाज किया, वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मालविका बंसोड़, अनमोल खरब, प्रियांशु रजावत और किरण जॉर्ड को अपने-अपने मुकाबलों में हार सामना करना पड़ा और ये खिलाड़ी पहले ही दौर से बाहर हो गए। मालविका और प्रियांशु एक गेम की बढ़त लेने के बावजूद लय बरकरार नहीं कर सके।

मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिदा कातेथोंग के खिलाफ 21-14, 18-21, 11-21 से, जबकि प्रियांशु को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोदाई नारोका के खिलाफ 21-14, 10-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Share this…