Home sports Badminton French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू 

French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू 

0

नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) में अपना शानदार खेल जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज क्रिस्टोफरसन को शिकस्त देकर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। जहां आठवीं वरीय थाइलैंड की बुसानान ओंगबामरंगफान को 21-14, 21-14 से परास्त किया था।

AIBA Men’s World Championship: संजीत और आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

पी वी सिंधू ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन 

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। तीसरी वरीय सिंधू ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीय थाइलैंड की बुसानान ओंगबामरंगफान को 21-14, 21-14 से शिकस्त दी। यह इस खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की लगातार दूसरी जीत है। सिंधू ने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में भी बुसानान को हराया था। पहला गेम सिंधु ने 21-14 से अपने नाम किया और फिर दूसरे सेट में भी दमदार शाट्स जमाकर इसी स्कोर लाइन पर दूसरा गेम खत्म कर मैच को अपने नाम कर लिया।

IPL : Shreyas Iyer बनेंगे नई फ्रेंचाइजी के कप्तान !!

लक्ष्य सेन को करना पड़ा हार का सामना 

French Open 2021 में हालांकि, भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को दक्षिण कोरिया के हेइओ क्वांघी के हाथों क्वार्टर फाइनल में 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी ने हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी सौरभ वर्मा को दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोतो के हाथों 12-21, 9-21 से हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

IPL: David Warner ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ

नटराज, साजन, कुशाग्र ने फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

दिग्गज भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने अबुधाबी में 16 से 21 दिसंबर तक होने वाली 15वीं फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version