Home sports Boxing AIBA Men’s World Championship: संजीत और आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में...

AIBA Men’s World Championship: संजीत और आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

0
AIBA Men's World Championship Sanjeet and Akash enters in the pre quarterfinals latest sports news in hindi

नई दिल्ली। एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप (AIBA Men’s World Championship) में मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा) और आकाश कुमार (54 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर में बाई पाने वाले रोहतक के संजीत ने रूस के आंद्रेई स्टोटस्की को 4-1 से शिकस्त दे दी। सांगवान (67 किग्रा) ने जर्मनी के डेनियल क्रोटर को 4-1 से मात दी।

IPL : Shreyas Iyer बनेंगे नई फ्रेंचाइजी के कप्तान !!

सांगवान का सामना अब केविन ब्राउन से 

 AIBA Men’s World Championship मेंअब 21 वर्षीय सांगवान का सामना क्यूबा के केविन ब्राउन से होगा। कुमार जर्मनी के प्रतिद्वंद्वी द्वारा वाकओवर देने के बाद अगले दौर में पहुंचे। उनका सामना अब प्यूर्टो रिको के पगान सालेब टिराडो से होगा। भारतीय हाई परफोरमेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा कि उनका प्रतिद्वंद्वी वजन कराने भी नहीं आया था क्योंकि वह बीमार था। वरिंदर सिंह के मामले जैसा ही कुछ हमारे साथ हुआ। वरिंदर के मामले में हम हार गए थे लेकिन आज हम अगले दौर में पहुंच गए। वरिंदर (60 किग्रा) को तेज बुखार के कारण मुकाबले से हटना पड़ा था।

IPL: David Warner ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ

नटराज, साजन और कुशाग्र ने फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

दिग्गज भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने अबुधाबी में 16 से 21 दिसंबर तक होने वाली 15वीं फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया।

T20 World Cup : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भिड़ंत, बड़ा उलटफेर कर सकता है अफगानिस्तान

इस चैंपियनशिप में चार सदस्यीय टीम लेगी भाग 

भारतीय तैराकी महासंघ (एसआईएफ) ने कहा कि इस चैंपियनशिप में चार सदस्यीय टीम भाग लेगी। नटराज और साजन ने ए क्वालिफाइंग समय के साथ टिकट कटाया। वहीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले दिल्ली के कुशाग्र रावत ने बी क्वालिफाइंग समय के साथ टीम में जगह बनाई। कर्नाटक की 14 वर्षीय रिद्धिमा वीरेंद्रकुमार टीम की चौथी सदस्य होंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version