Home Cricket T20 World Cup : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भिड़ंत, बड़ा उलटफेर कर...

T20 World Cup : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भिड़ंत, बड़ा उलटफेर कर सकता है अफगानिस्तान

0

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुक्रवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान की टक्कर अफगानिस्तान से होगी। दोनों अभी ग्रुप-2 की टॉप टीमें हैं। पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपनी दावेदारी पहले ही मजबूत कर ली है। इस मैच में जीत से उसका ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहना लगभग पक्का हो जाएगा। यदि अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन सकता है। स्कॉटलैंड पर 130 रनों की जीत से अफगानिस्तान का नेट रन रेट काफी बेहतर हो चुका है।

जानिए, IPL 2022 के लिए कब होगा मेगा ऑक्‍शन

दोनों टीमों फॉर्म में, एक भी मैच नहीं हारा 

T20 World Cup में दूसरे ग्रुप में अभी अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है और पाकिस्तान पहले नंबर पर है। ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी हैं। पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अहम मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के  बड़े अंतर से हराया था और उसका रन रेट +6.50 का है।

National Junior Woman Hockey: झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला आज 

पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान के खिलाड़ी साल 2013 में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे, जब पाकिस्तान ने उन्हें छह विकेट से हराया था। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 137 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस साल इस टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 2013 में 137 रनों के स्कोर में ही मैच फंसा दिया था और पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत मिली थी। ऐसे में अफगान टीम इस साल इतिहास बदल सकती है।

T20 WC WI vs Ban Live: वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ाई, 62 रन पर गिरे चार विकेट

अफगानिस्तान टीम के पास टॉप पर आने का मौका 

अंकतालिका में पाकिस्तान की टीम पहले और अफगानिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान ने दो मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और चार अंकों के साथ टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं अफगानिस्तान ने एकमात्र मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान यह मैच जीतती है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह पहले स्थान पर आ जाएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम के जीतने पर वह पहले स्थान पर बरकरार रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version