Home sports Badminton Japan Open: सात्विक-चिराग का विजयी अभियान जारी; अंतिम 16 में पहुंचे, लक्ष्य...

Japan Open: सात्विक-चिराग का विजयी अभियान जारी; अंतिम 16 में पहुंचे, लक्ष्य सेन ने हमवतन प्रियांशु को हराया

0

टोक्यो। Japan Open में भारत के लिए आज के दिन की शुरूआत काफी अच्छी रही है। Japan Open के पुरुष युगल मुकाबलों में खिताब के दावेदार चिराग शेट्टी और सात्विकसाईंराज की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने हमवतन शटलर प्रियांशु राजावत पर जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन ने प्रियांशु राजावत को 15-21, 21-12, 22-24 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लक्ष्य सेन को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरा सेट उन्होंने आसानी से जीत लिया। इसी तरह तीसरे गेम में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और आखिकार लक्ष्य सेन ने यह मैच जीत लिया। वहीं सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 11-21, 21-13 से हराया।

Japan Open 2023: श्रीकांत और प्रणॉय जीता पहला दौर, अब दूसरे दौर में एक दूसरे से होगी भिड़ंत

विश्व नंबर दो बनी सात्विक-चिराग की जोड़ी

इस वर्ष स्विस ओपन, एशियाई चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000 और कोरिया ओपन का खिताब जीत चुके सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इस शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार विश्व नंबर दो की पायदान पर पहुंच गई है। दोनों इससे पहले नंबर तीन पर थे। विश्व बैडमिंटन टूर में यह जोड़ी पिछले 10 मैचों से अपराजेय है। यह पहली बार है जब दोनों ने विश्व नंबर दो की रैंकिंग छुई है। Japan Open में भी इस जोड़ी से खिताब की उम्मीद है।

Torneo Del Centenario 2023: स्पेन ने करीबी मुकाबले में भारत को 2-1 से हराया, आज नीदरलैंड्स से सामना

अब आपस में टकराएंगे प्रणय-श्रीकांत

इससे पहले प्रणय और श्रीकांत का पहले ही दौर में मजबूत खिलाडिय़ों से मुकाबला था, लेकिन दोनों को जीतने में दिक्कत नहीं आई। प्रणय ने ली शी फेंग को 21-17, 21-13 से पराजित किया, जबकि विश्व नंबर 20 श्रीकांत ने चोउ तिएन को 21-13, 21-13 से हराया। अब Japan Open के अंतिम -16 में दोनों ही शटलर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

World Cup 2023: बड़ी खबर, बदल सकती है IND vs PAK मुकाबले की तारीख; जल्द होगा फैसला

आज पीवी सिंधु करेंगी अपने अभियान की शुरूआत

गायत्री और त्रिशा की जोड़ी ने जापान की सायाका होबारा और सुईजू 11-21, 21-15, 21-14 से पराजित किया, लेकिन मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को चीनी ताईपे की ये हांग वेई और ली चिया सिन के हाथों 21-18, 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप को जापान की अकाने यामागुची के हाथों 17-21, 17-21 से हार मिली। बुधवार को पीवी सिंधु भी Japan Open में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version